scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफभारत में हैप्पीनेस रिपोर्ट में नीचे है, पर खुशी पटना जंक्शन और दीवार पर लगे पोस्टर में दिख रही है

भारत में हैप्पीनेस रिपोर्ट में नीचे है, पर खुशी पटना जंक्शन और दीवार पर लगे पोस्टर में दिख रही है

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:
दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में, संदीप अध्वर्यु ने पिछले हफ्ते की एक घटना का जिक्र करते हुए जब पटना रेलवे स्टेशन पर टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलते हुए देखे गए थे, 2023 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत की रैंक (150 देशों में से 126) पर अपनी राय व्यक्त की है

Satish Acharya | Twitter @satishacharya

सतीश आचार्य | ट्विटर @satishacharya
सतीश आचार्य ने उन 2000 पोस्टर्स से – जिनमें लिखा था मोदी हटाओ देश बचाओ – से संबंधित दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर टिप्पणी की जिसके तहत 6 गिरफ्तारियां और 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई.

Kirtish Bhatt | Twitter @Kirtishbhat

कीर्तीश भट्ट | ट्विटर @Kirtishbhat
कीर्तीश भट्ट हर साल 21 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व कविता दिवस के बारे में बताते हैं. उनके चित्रण में दर्शकों को एक कवि से कहते हुए दिखाया गया है, “आप कब तक गरीबी पर कविताएं सुनाते रहेंगे? शेयर बाजार के बड़े शॉट्स पर भी कुछ सुनाएं…”

Alok Nirantar | Twitter @caricatured

आलोक निरंतर | ट्विटर @caricatured
आलोक निरंतर ने संसद में ट्रेजरी बेंच की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग किए जाने और विपक्षी दलों द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर हुए गतिरोध दिखाया.

Sajith Kumar | Twitter @sajithkumar

साजिथ कुमार | ट्विटर @sajithkumar
साजिथ कुमार कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा, “झूठ पर आधारित है”.

share & View comments