scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमलास्ट लाफसरकार की बुलडोजर शाखा, वेज और नॉन वेज की समस्या का स्थायी समाधान

सरकार की बुलडोजर शाखा, वेज और नॉन वेज की समस्या का स्थायी समाधान

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में संदीप अध्वर्यु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य सरकारों द्वारा कथित अपराधियों की संपत्तियों को बुलडोजर चलाने के नए ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश में अपने साथी योगी आदित्यनाथ (‘बुलडोजर बाबा’) से प्रेरणा लेते हुए ‘बुलडोजर मामा’ नाम कमा लिया है.

मंजुल | Vibes of India

मंजुल ने भी ‘बुलडोजर’ मुख्यमंत्रियों के नए चलन पर टिप्पणी की है.

ईपी उन्नी | The Indian Express

ईपी उन्नी भी यूपी और एमपी सरकार द्वारा बुलडोजर के इस्तेमाल पर कटाक्ष कर रहे हैं.

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार, IMF द्वारा ‘महामारी, गरीबी और असमानता: भारत से साक्ष्य’ नाम की एक नई रिसर्च ओर इशारा कर रहे हैं जिसमें कहा गया था कि भारत ने अत्यधिक गरीबी को लगभग समाप्त कर दिया है. कुमार कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसाओं की समस्याओं पर भी रोशनी डाल रहे हैं.

आलोक निरंतर | Twitter/@caricatured

बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों के बीच, आलोक निरंतर सुझाव दे रहे हैं कि मतदाता अब आर्थिक समस्याओं से परेशान और राजनेता धर्म कार्ड खेल रहे हैं.

कीर्तिश भट्ट | BBC News Hindi

कीर्तिश भट्ट ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच कथित रूप से रामनवमी पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हुई हिंसा का एक सरल समाधान पेश किया. वह पूछ रहे हैं कि सरकार सिर्फ अलग-अलग शाकाहारी और मांसाहारी विश्वविद्यालय क्यों नहीं खोल देती है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments