scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफगांधी की 'रेगिस्तान' यात्रा और आम जनता की प्रशंसा करने के लिए मोदी की 'निशानी'

गांधी की ‘रेगिस्तान’ यात्रा और आम जनता की प्रशंसा करने के लिए मोदी की ‘निशानी’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु ने चुनावों में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद कांग्रेस के नेताओं का गांधी परिवार से चिपके रहने के लिए पार्टी की आलोचना की है.

सतीश आचार्य | Twitter | @satishacharya

सतीश आचार्य भी गांधी परिवार को प्रभारी बनाए रखने के कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले पर टिप्पणी कर रहे हैं. हालंकि, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

आर. प्रसाद | Economic Times

आर. प्रसाद आमतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक नारे को दोहरा रहे हैं, ‘आएगा तो मोदी ही.’ वो इस बात पर जोर दे रहे हैं चाहे कुछ भी हो जाए पार्टी का प्रभारी गांधी परिवार से ही बनाया जाएगा.

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर रोशनी डाली है. यह चार दशकों में इसका सबसे निचला स्तर है और इसका मतलब है कि यह हाल ही में चुनावों में पीएम मोदी की बीजेपी को मिले वोटों का ‘इनाम’ है.

मंजुल | News9 | Twitter/@MANJULtoons

मंजुल इस तथ्य की ओर इशारा कर रहे हैं कि फरवरी-मार्च में हुए पांच में से चार राज्यों ने ‘अपनी’ सरकार को बनाए रखने के लिए वोट किया था. उन्होंने मीडिया पर बीजेपी के लिए चीयरलीडर होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.

नाला पोनप्पा | Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं के बीच व्लादिमीर पुतिन के परमाणु संकेत पर कटाक्ष कर रहे हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments