दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु ने चुनावों में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद कांग्रेस के नेताओं का गांधी परिवार से चिपके रहने के लिए पार्टी की आलोचना की है.
सतीश आचार्य भी गांधी परिवार को प्रभारी बनाए रखने के कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले पर टिप्पणी कर रहे हैं. हालंकि, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी.
आर. प्रसाद आमतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक नारे को दोहरा रहे हैं, ‘आएगा तो मोदी ही.’ वो इस बात पर जोर दे रहे हैं चाहे कुछ भी हो जाए पार्टी का प्रभारी गांधी परिवार से ही बनाया जाएगा.
साजिथ कुमार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर रोशनी डाली है. यह चार दशकों में इसका सबसे निचला स्तर है और इसका मतलब है कि यह हाल ही में चुनावों में पीएम मोदी की बीजेपी को मिले वोटों का ‘इनाम’ है.
मंजुल इस तथ्य की ओर इशारा कर रहे हैं कि फरवरी-मार्च में हुए पांच में से चार राज्यों ने ‘अपनी’ सरकार को बनाए रखने के लिए वोट किया था. उन्होंने मीडिया पर बीजेपी के लिए चीयरलीडर होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.
नाला पोनप्पा रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं के बीच व्लादिमीर पुतिन के परमाणु संकेत पर कटाक्ष कर रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)