आज के फीचर कार्टून में सतीश आचार्य राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जी20 नेताओं की यात्रा का ज़िक्र कर रहे हैं.
यहां, कार्टूनिस्ट मिका अज़ीज़ ने पिछले सप्ताहांत दिल्ली में शिखर सम्मेलन के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा को ‘छोड़ने’ के लिए जी20 नेताओं पर कटाक्ष किया. उन्होंने दर्शाया कि कैसे ‘अत्यधिक प्रसिद्ध’ दिल्ली घोषणा को ‘आवरण’ के रूप में इस्तेमाल किया गया.
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी को नया रूप देने को संदर्भ बनाने हुए कार्टूनिस्ट साजिथ कुमार जी20 स्थल पर जलभराव की रिपोर्टों पर व्यंग्य कर रहे हैं.
यहां, नाला पोनप्पा के कार्टून में एक व्यक्ति को अखबार पढ़ते हुए दिखाया गया है जो भारत को “ग्लोबल साउथ की आवाज़’ के रूप में उजागर करता है, जबकि एक मासूम बच्चा आश्चर्य जता रहा है कि चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद नेताओं को भारत को ‘चंद्र दक्षिण की आवाज़’ घोषित करने में कितना समय लगेगा.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)