scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफ'वन अर्थ, वन फेमिली' के साथ G20 का समापन और एक बुकलेट लिखते दिल्ली के आवारा कुत्ते

‘वन अर्थ, वन फेमिली’ के साथ G20 का समापन और एक बुकलेट लिखते दिल्ली के आवारा कुत्ते

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, साजिथ कुमार ने नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन पर प्रकाश डाला है, और मजाकिया ढंग से बता रहे हैं कि कैसे वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन की तरह, इसकी थीम, ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ का भी समापन हो गया है.

नाला पोनप्पा अपने व्यंग से भरे कार्टून में राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उठाए गए कठोर कदमों को दर्शाते हैं.

संदीप अध्वर्यु अपने कार्टून में भारत में जी20 के दौरान, व्हाइट हाउस की ओर से प्रेस की पहुंच की गुजारिश ठुकराए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के वियतनाम में प्रेस ब्रीफिंग को दर्शाते हैं. वह जी20 के आदर्श वाक्य ‘वसुधैव कुटुंबकम’- यानी “दुनिया एक परिवार है” – पर चुटकी लेते हुए कार्टून में दर्शाते हैं कि दुनिया एक है चाहे वह वियतनाम हो या भारत, लिहाजा बाइडेन का संदेश को भी वैसे लिया जाए है, भले ही वह वियतनाम में दिया गया हो या भारत में.

मंजुल अपने कार्टून में पक्षियों और उनके आवासों को लेकर वनों की कटाई पर प्रभावशाली व्यंग्य करते हैं. इसमें गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) की मदद से जंगल के पक्षियों को बसाए जाने को चुटीले ढंग से दर्शाते हैं, जिसमें वह दिखाते हैं कि कैसे वनों की कटाई जैसी मानवीय गतिविधियां उनके घोसलों के लिए मुश्किल पैदा कर रही हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments