दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में संदीप अध्वर्यु ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी के लिए एक ‘पुनर्जीवित योजना‘ के साथ कांग्रेस में शामिल होने की तरफ इशारा किया है और इसके साथ ही उन्होंने सांप्रदायिक झड़पों के बाद मध्य प्रदेश के खरगोन और दिल्ली के जहांगीरीपुरी में हुए बुलडोजर ऑपरेशन पर तंज किया है.
आलोक निरंतर कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की प्रशांत किशोर की योजना पर टिप्पणी कर रहे हैं. साथ ही वो सुझाव दे रहे हैं कि पार्टी के पूरे पुराने ढांचे को ध्वस्त करने की जरूरत है.
आर प्रसाद, कांग्रेस की आत्मा खो जाने पर चुटकी ले रहे हैं. दरअसल, वो प्रशांत किशोर की उस योजने के बारे में जिक्र कर रहे हैं जिसमें उन्होंने नए ‘शरीर’ में पार्टी की आत्मा को जीवित रखने की बात कही है.
साजिथ कुमार ने अतिक्रमण विरोधी अभियान से जुड़े विवाद पर कटाक्ष किया है. इसमें हिंदुत्व नेता साध्वी ऋतंभरा का जिक्र कर रहे हैं जिसमें उसने हिंदू जोड़े को चार बच्चे पैदा करने और उनमें से दो को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए कहा है.
मंजुल ने देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर रोशनी डाली है. वो सुझाव दे रहे हैं कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच की खाई को चौड़ा करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)