scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमलास्ट लाफदिल्ली में किसानों का 'चिरपरिचित स्वागत' और सरकार की कलाकारों को धीरे-धीरे हटाने की कोशिश

दिल्ली में किसानों का ‘चिरपरिचित स्वागत’ और सरकार की कलाकारों को धीरे-धीरे हटाने की कोशिश

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

प्रिंट पर संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून

आज के फीचर कार्टून में ई पी उन्नी ने किसानों को तितर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए वाटर केनन और टीयर गैस पर कटाक्ष किया है. किसान केंद्र के किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और वो दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.

संदीप अर्ध्व्यू/टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना और कांग्रेस के शीर्ष रणनीतिकार अहमद पटेल की मृत्यु पर अपना टेक दे रहे हैं. कार्टूनिस्ट 1986 के विश्व कप में गोल करने वाले इस महान खिलाड़ी के भगवान के हाथ में रहने का इशारा कर रहे हैं. जबकि दूसरे चित्र में उन्होंने 10 जनपथ लिखा है.

आर.प्रसाद/इकोनॉमिक्स टाइम्स

 

आर प्रसाद 20 प्रख्यात कलाकारों के भेजे गए नोटिस जिसमें दिल्ली में सरकारी आवासों को इस साल के अंत तक खाली करने के लिए कहा गया है इसपर तंज कसा है. वह नई RBI रिपोर्ट के विपरीत है जिसने सिफारिश की है कि बड़े कॉर्पोरेट और औद्योगिक घरानों को निजी बैंकों के स्वामित्व की अनुमति दी जानी चाहिए.

कीर्तीश भट्ट/बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट ने गुरुवार को भारत के संविधान की 71 वीं वर्षगांठ पर टिप्पणी की और कह रहे हैं कि नेता इसी की शपथ लेते हैं.

share & View comments