scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमलास्ट लाफश्रीलंका में ईस्टर के दिन आतंकी हमला और भाजपा नेताओं ने लगायी श्राप की झड़ी

श्रीलंका में ईस्टर के दिन आतंकी हमला और भाजपा नेताओं ने लगायी श्राप की झड़ी

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:
दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आलोक निरंतर | सकल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी साक्षी महराज और साध्वी सिंह प्रज्ञा द्वारा की गई टिप्पणी का मज़ाक उड़ाते हैं. आलोक दर्शाते हैं कि दोनों नेताओं ने श्राप की झड़ी लगा दी है, और भाजपा को नतीजे वाले दिन 23 मई को इसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

news on politics
मंजुल। फर्स्टपोस्ट

फर्स्टपोस्ट में मंजुल श्रीलंका में हुए आतंकी हमले पर शोक व्यक्त करते हैं. ईस्टर संडे को आतंकियों ने चर्च और होटलों को निशाना बनाते हुए 290 लोगों की जान ली.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोन्नपा लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध पैसे के लेन-देन पर तंज करते हैं. इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कर्नाटक में एक कैश हैंडलर का भंडाफोड़ किया. 2.30 करोड़ रुपये नकदी कैश बेंगलुरु से शिमोगा और भद्रावती ट्रांसपोर्ट से लाया जा रहा था.


संदीप अध्वर्यु | द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया

संदीप अध्वर्यु द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में मालेगांव ब्लास्ट आरोपी और भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर तंज करते हैं. साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया था कि मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे ने उन्हें प्रताड़ित किया था और इसलिए उनको (करकरे) सर्वनाश का श्राप दिया था. जिसके बाद आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया.

इरशाद कप्तान । फेसबुक

इरशाद कप्तान भारतीय राजनेताओं पर तंज करते हैं और कहते हैं कि चुनावों से पहले नेता हमेशा मतदाताओं को सहयोग देने की अपील करते हैं.

 

 

सुहैल नक़्शबंदी | ग्रेटर कश्मीर

सुहैल नक़्शबंदी कश्मीर में व्यापार पर प्रतिबंध के कारण स्थानीय कश्मीरी व्यापारियों की दुर्दशा को दर्शाता हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments