scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमलास्ट लाफकेरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करती डिफेन्स फोर्स और गले मिलने को लेकर हंगामा

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करती डिफेन्स फोर्स और गले मिलने को लेकर हंगामा

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

नीलभ बनर्जी । ट्विटर

एकता में बल है

केरल के विनाशकारी बाढ़ से लड़ने के बाद, कार्टूनिस्ट नीलभ बनर्जी पूरे देश से पीड़ितों के लिए राज्य को मिली सहायता को हाईलाइट किया है।

सतीश आचार्य । ट्विटर

सेहतबख़्श स्पर्श

कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने भारतीय रक्षा बलों द्वारा केरल नागरिकों को प्रदान की गई राहत और बचाव सेवाओं को दर्शाया है।

मंजुल । मिड-डे

यूपीए बनाम एनडीए

कार्टूनिस्ट मंजुल पिछली जीडीपी सीरीज़ पर टिप्पणी करते हैं जो दर्शाती हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया था। 2006-07 में जीडीपी वृद्धि ने यूपीए सरकार के तहत दो अंकों को छुआ था ,पिछली सीरीज़ से देखने को मिला ।

 

आर.प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम

गले न मिले

इकोनॉमिक टाइम्स में, आर.प्रसाद ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर ज़ावेद बाजवा के साथ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के गले मिलने पर टिप्पणी की। सिद्धू के गले मिलने ने भारतीयों को अपमानित किया और कई लोगों ने इसे भारतीय सेना के अपमान से जोड़कर व्याख्या की है। बिहार के एक वकील ने सिद्धू के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दायर किया है ।

आर.प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम

संकट में नेता

इकोनॉमिक टाइम्स में, आर. प्रसाद ने बहादुर केरल मछुआरों को दर्शाया है जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाकों में पहुंचे थे। मछुआरों के नेता ने केरल सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सहायता को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। हालांकि, मछुआरे सरकार के वादे के बारे में खुश थे जो उनकी नावों की मरम्मत करवाएगी ।

इरफ़ान । ट्विटर

विदाई

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्टूनिस्ट इरफ़ान ने लाल कृष्ण आडवाणी को दर्शाया है जिनका पूर्व प्रधानमंत्री के साथ लंबे समय से व्यक्तिगत और पेशेवर संबंध था ।

Read in English : Defence forces to Kerala’s rescue, and the furore over a hug

share & View comments