scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमलास्ट लाफकुमारस्वामी सरकार की उल्टी गिनती शुरू और चुनाव से पहले चंद्रयान -2 लॉन्च की तैयारी में

कुमारस्वामी सरकार की उल्टी गिनती शुरू और चुनाव से पहले चंद्रयान -2 लॉन्च की तैयारी में

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

आर प्रसाद ने अपने कार्टून में निराश कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को दर्शाया है. कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे के बाद 18 जुलाई को सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. यदि बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया जाता है, तो कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन विधानसभा में अपना बहुमत खो देगा.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोनप्पा के आज के कार्टून का केंद्र कर्नाटक का राजनीतिक संकट हैं, जिसमें वह इसपर चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा राज्य में सरकार बनाने के करीब है.

मीका अज़ीज़ | ट्विटर

मीका अज़ीज़ चंद्रयान- 2 मिशन के लांच में देरी को दर्शाते हैं. तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह मिशन रुक गया एक विशेषज्ञ की समिति वर्तमान में इसको देख रही है कि 29-30 जून की गड़बड़ी को दूर कर संशोधित तिथि के लिए तय किया जा सकता है या नहीं.

मंजुल | फर्स्टपोस्ट

मंजुल गृहमंत्री अमित शाह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बीच 2018 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक को लेकर लोकसभा में बहस पर तंज करते हैं. कार्टून में ओवैसी और शाह को एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

आलोक निरंतर । सकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों का उल्लेख करते हैं फाइनल मैच टाई होने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

ब्रेक्सिट की पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए डेक्कन हेराल्ड साजिथ कुमार ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप को विविध समूह के सदस्यों के साथ जीता है, जिसमें न्यूजीलैंड के बेन स्टोक्स, बारबाडियन जोफ्रा आर्चर, दक्षिण-अफ्रीकी जेसन रॉय के साथ-साथ मोईन अली और आदिल राशिद हैं, अली और राशिद पाकिस्तानी -ब्रिटिश पीढ़ी के हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments