दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में, सतीश आचार्य ने बाजेपी के महासचिव बी.एल. संतोष को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायकों की खरीद-फरोख्त के कथित प्रयास की जांच कर रहे विशेष जांच दल के सामने पेश होने के लिए कहा था. आचार्य मोदी के अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले वाक्यांश ‘डबल इंजन सरकार’ का भी उल्लेख करते हैं. तेलंगाना में 2023 में चुनाव होंगे.
मंजुल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच जी20 शिखर सम्मेलन में “विवाद” का जिक्र करते हैं, जो पहले आयोजित एक बैठक से कथित बातचीत लीक होने पर आधारित थी. कार्टूनिस्ट इसे जी-20 में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शी की संक्षिप्त बैठक से तुलना कर रहे हैं.
आलोक निरंतर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छत्रपति शिवाजी के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य से बाहर करने की मांग पर प्रकाश डाला है.
इरशाद कप्तान आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर कटाक्ष कर रहे हैं, जो एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर जेल के अंदर मालिश कराते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है.
नाला पोनप्पा ने मानवाधिकारों के उल्लंघन और प्रवासी श्रमिकों की अस्पष्टीकृत मौतों को चित्रित किया है, जिन्होंने फीफा विश्व कप 2022 के लिए कतर में काम किया था. इन श्रमिकों का एक बड़ा वर्ग दक्षिण एशियाई देशों से था, जहां क्रिकेट एक धर्म माना जाता है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)