दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के प्रदर्शित कार्टून में, कीर्तिश भट्ट उन भारतीय मंत्रियों पर कटाक्ष कर रहे हैं जो मंत्रिस्तरीय शपथ लेते समय संविधान की शपथ लेते हैं लेकिन शायद ही कभी इसका पालन करते हैं.
संदीप अध्वर्यु पाकिस्तान के सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा द्वारा दिए गए एक भाषण पर टिप्पणी करते हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान की हार एक ‘राजनीतिक विफलता थी न कि सैन्य विफलता.’
कार्टूनिस्ट मंजुल ने केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग के प्रमुख अरुण गोयल की त्वरित नियुक्ति को दर्शाया है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे के भीतर और बिना किसी विचार-विमर्श के प्रक्रिया पूरी होने के बाद सवाल उठाया था.
सतीश आचार्य ने चुनावी गुजरात में एक अभियान रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जहां उन्होंने दावा किया था कि गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों को एक सबक सिखाया गया था और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ) ‘सरजमीं पर शांति लाई’ थी.
इरशाद कप्तान ने पिछले हफ्ते बाबा रामदेव द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों की ओर इशारा किया है, जिसने योग गुरु को संकट में डाल दिया है. महिलाओं के लिए एक फ्री योग ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उन्होंने कहा था, ‘महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं.’
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)