scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : कांग्रेस बिना प्रधानमंत्री उम्मीदवार के और सुप्रीम कोर्ट ने निकाला दिवाला

लास्ट लाफ : कांग्रेस बिना प्रधानमंत्री उम्मीदवार के और सुप्रीम कोर्ट ने निकाला दिवाला

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)

मंजुलटून्स । फर्स्टपोस्ट

मंजुल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में खुद पर जबरन वसूली के मामले की जांच पर तंज करते हैं. और सन्दर्भ देते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पालतू तोता कहा था.

इरफ़ानकार्टून्स। ट्विटर

इरफान ने पूर्व विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया द्वारा नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के प्लान को चित्रित किया है. तोगड़िया ने मंगलवार को अयोध्या में एक मार्च के दौरान अपनी योजनाओं की घोषणा की जहां उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो हिन्दू वोट नहीं देंगे.

सतीश आचार्य ।ट्विटर

सतीश आचार्य प्रसिद्ध भारतीय कार्टूनिस्ट और चित्रकार आरके लक्ष्मण को उनकी 97वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जोकि 24 अक्टूबर को पड़ती है.

मीका अज़ीज़। ट्विटर

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी या किसी अन्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामांकित नहीं करेगी. मीका अज़ीज़ तंज करते है कि चुनाव में कांग्रेस इस बार नेतृत्वहीन मुकाबला करेगी.

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments