scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमलास्ट लाफकांग्रेस के पंजे द्वारा चले दांव ने मोदी और शाह को प्लान 'बी' बनाने के लिए उकसाया

कांग्रेस के पंजे द्वारा चले दांव ने मोदी और शाह को प्लान ‘बी’ बनाने के लिए उकसाया

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

गोकुल गोपालकृष्णन | दि एशियन एज

गोकुल गोपालकृष्णन एशियन एज में प्रियंका गांधी के सक्रीय राजनीति में आने और इससे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए क्या मायने निकल कर आएंगे, उस पर विचार रखते हुए.

मंजुल | फर्स्टपोस्ट

मंजुल फर्स्टपोस्ट में चित्रण करते हैं कि प्रियंका की वापसी न केवल कांग्रेस की डूबती नैय्या को पार लगाएगा बल्कि भाई राहुल गांधी का भी बेड़ा पार करेगा.

मिर सुहैल | न्यूज18

मिर सुहैल न्यूज18 के लिए प्रियंका के राजनीति में एंट्री सीन को रमेश सिप्पी के ‘शोेले’ में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर फिलमाए गए चर्चित बाइक सीन से दर्शाते हुए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने डेक्कन हेराल्ड में चित्रण करते हैं कि प्रियंका के सक्रीय राजनीति में प्रवेश करने से, भ्रष्टाचार में फंसे उनके पति रॉबर्ट वाड्रा सुर्खियों में रहेंगे.

महमूद | ट्विटर

महमूद कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर किए गए घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अनुमानित प्रतिक्रिया को बताते हुए.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु भी दि टाइम्स ऑफ इंडिया में विकास पर कुछ इस तरह का ही विचार रखते हैं.

आर प्रसाद | इकॉनिमिक टाइम्स

आर प्रसाद इकॉनिमिक टाइम्स में बताते हैें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना सबसे निर्णायक कार्ड खेला है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments