scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमलास्ट लाफचौकीदार का ट्विटर अकाउंट हैक होना और आर्मी स्टाइल में करें 'बुली' किए जाने का मुकाबला

चौकीदार का ट्विटर अकाउंट हैक होना और आर्मी स्टाइल में करें ‘बुली’ किए जाने का मुकाबला

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में सतीश आचार्य रविवार को उनके ट्विटर अकाउंट के ‘हैक’ हो जाने पर 2019 के उनके चौकीदार स्लोगन की तरफ ध्यान दिलाते हुए कटाक्ष कर रहे हैं.

Image
सजिथ कुमार । डेक्कन हेराल्ड

सजिथ कुमार पीएम मोदी के कुछ समय के लिए हैक हुए उनके ट्विटर के जरिए इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि पुलिस वाला हैकर को यह स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहा है कि ‘अच्छे दिन’ के वादा करने वाला ट्वीट उसी ने किया था.

Image
आर प्रसाद । इकोनॉमिक टाइम्स

इस बीच आर प्रसाद पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैकिंग के जरिए कटाक्ष करते हुए दिखाते हैं कि पीएम मोदी के दो ‘भक्त’ अपनी निराशा को जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने पीएम के बिटक्वाइन वाले ट्वीट को मास्टर स्ट्रोक बताते हुए जो लाइक और रिट्वीट किया था वह सब बेकार हो गया.

Image
संदीप अध्वर्यु । दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु स्वर्गीय ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी आशना को ट्विटर पर बुली किए जाने को लेकर व्यंग्य कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करना पड़ा. साथ ही यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सेना के जवान खुद हिमालय में खड़े रह कर चीन द्वारा बुली किए जाने का मुकाबला करते हैं.

ई पी उन्नी । इंडियन एक्सप्रेस

ई पी उन्नी एक साल बाद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को खत्म करने के बाद घर लौट रहे किसानों के माध्यम से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments