दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के प्रदर्शित कार्टून में, आर. प्रसाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के एक समूह के साथ बातचीत पर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने ‘सूचना की डंपिंग’ को ‘आक्रमण का दूसरा तरीका’ बताया. हालांकि उन्होंने इसके संदर्भ का जिक्र नहीं किया, धनखड़ की यह टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय पर कटाक्ष के हफ्तों बाद आई है.
साजिथ कुमार आयकर विभाग के बीबीसी इंडिया कार्यालयों के तीन दिन ‘सर्वे’ की ओर इशारा करते हुए संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन के एक बयान पर अपना विचार रखते हैं, जिन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि सरकार जी20 संग्रहालय स्थापित करने की योजना बना रही है.
सतीश आचार्य भी बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में आईटी विभाग के ‘सर्वे’ पर टिप्पणी करते हैं. इस सार्वजनिक प्रसारक द्वारा दो-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री के पहले भाग को प्रसारित करने के कुछ हफ़्ते बाद, जिसमें राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में 2002 के गुजरात दंगों से निपटने के लिए पीएम मोदी की कोशिशों की पड़ताल की गई है.
संदीप अध्वर्यु ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस. अब्दुल नज़ीर की नियुक्ति पर अपने विचार से मज़ाकिया अंदाज़ में गुदगुदाया है.