scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफजवाहरलाल नेहरू की दुनिया में चंद्रयान-2 और आईसीसी विश्व कप में 'टेबल-टॉपर्स'

जवाहरलाल नेहरू की दुनिया में चंद्रयान-2 और आईसीसी विश्व कप में ‘टेबल-टॉपर्स’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

मंजुल । मिड- डे

 

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के भारत के गलत अनुमान वाले जीडीपी नंबरों के बयान के कारण हंगामा हो गया है. मंजुल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की इस मुद्दे पर चुप्पी का मजाक उड़ाया है.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोन्नपा जीडीपी की संख्या के विवाद पर कटाक्ष करते हैं. पूर्व सीईए अरविंद सुब्रमण्यम ने दावा किया है कि 2011-12 और 2016-17 के बीच भारत की जीडीपी वृद्धि 2.5 प्रतिशत अंक से ज्यादा आंकी गयी थी.

 

साजिथ कुमार । ट्विटर

जैसा ही इसरो ने चंद्रयान-2 के लॉन्च की तारीख की घोषणा की कार्टूनिस्ट साजिथ कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भारत के चंद्रयान मिशन के लिए विक्रम साराभाई को श्रेय देते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. साराभाई को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है.

 

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में बारिश के चलते मैच न होने पाने को दर्शाते हैं. बारिश के कारण सभी टीमें अंक तालिका में पहले पायदान पर हैं.

 

ईपी उन्नी । द इंडियन एक्सप्रेस

डोमेन विशेषज्ञों को लाने के लिए मोदी सरकार के कदम का जिक्र करते हुए ईपी उन्नी भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की सफलता पर कटाक्ष करते हैं. जो कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में गृह मंत्री नियुक्त किए जाने के बावजूद अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पसंदीदा बनाता है.

 

संदीप अध्वर्यु | टाइम्स ऑफ़ इंडिया

संदीप अध्वर्यु जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हैं. शेखावत ने मंगलवार को कहा था कि पानी की कमी को मीडिया बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहा है. अध्वर्यु ने भाजपा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का उपयोग करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments