scorecardresearch
Thursday, 25 July, 2024
होमलास्ट लाफआम अडाणी का दर्द और बीबीसी का बढ़ता संकट

आम अडाणी का दर्द और बीबीसी का बढ़ता संकट

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में वृद्धि और निजी क्षेत्र के उधारदाताओं द्वारा ब्याज दर में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी के बीच संबंध से जोड़कर दिखाते हैं.

Sandeep Adhwaryu | The Times of India
Sandeep Adhwaryu | The Times of India

संदीप अध्वर्यु ने दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों का ‘सर्वे’ कराने को लेकर आयकर (आईटी) विभाग का मजाक उड़ाया. केंद्र सरकार ने दो पार्ट वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था जो 2002 के दंगों पर आधारित था. उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे.

Satish Acharya | Twitter/@satishacharya
Satish Acharya | Twitter/@satishacharya

सतीश आचार्य ने इस साल के अंत में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर टिप्पणी की, साथ ही आईटी विभाग के अधिकारियों के द्वारा बीबीसी कार्यालय पर छापा और अडाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग रिसर्च को उससे जोड़कर प्रदर्शित किया.

Nala Ponnappa | Twitter/@PonnappaCartoon
Nala Ponnappa | Twitter/@PonnappaCartoon

अमेरिका में देखे गए चीनी जासूसी गुब्बारों से संबंधित घटनाओं पर चित्रण करते हुए नाला पोनप्पा ने भी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में आईटी विभाग द्वारा किए गए छापों को दर्शाया है.

Irshad Kaptan | Twitter/@irshadkaptan1
Irshad Kaptan | Twitter/@irshadkaptan1

इरशाद कप्तान वैलेंटाइन डे के अवसर पर उपहारों के आदान-प्रदान को प्रदर्शित करते हैं. एक महिला अपने पति से गुलाब का फूल लेने के बाद उससे कहती है, ‘बहुत बहुत धन्यवाद! यूट्यूब से देखकर मैं इसका गुलकंद बनाऊंगी.’

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments