scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमलास्ट लाफबंगाल में 'द केरला स्टोरी' बैन, कर्नाटक चुनाव का स्पेशल पोल और चुनाव के दौरान 'लैकर शॉप'

बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ बैन, कर्नाटक चुनाव का स्पेशल पोल और चुनाव के दौरान ‘लैकर शॉप’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं.जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में, बुधवार को हुए कर्नाटक चुनाव के बारे में दिखाया गया है. महमूद द्वारा बनाए गए कार्टून में एक वोटर की उंगली एक सिंहासन को धकेलते हुए दिखाया गया है. जिस पर “40%” का लेबल लगा है जो मौजूदा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करता है.

संदीप अध्वर्यु/ Twitter/ @CartoonistSan

संदीप अध्वर्यु धर्मांतरण पर बनी फिल्म “द केरला स्टोरी” पर कटाक्ष कर रहे हैं, जिसे पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

साजिथ कुमार/ Twitter/@sajithkumar

साजिथ कुमार का ये कार्टून केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणी पर आधारित हैं. उन्होंने कहा था कि “सहिष्णु मुसलमानों को उंगलियों पर गिना जा सकता है” और यह भी “मुखौटा लगाकर सार्वजनिक जीवन जीने का एक हथकंडा है” क्योंकि यह रास्ता उपराष्ट्रपति, राज्यपाल या कुलपति जैसे पदों तक पहुंचाता है.

मंजुल| Twitter/@MANJULtoons

मंजुल शहर के यातायात और पैदल चलने वालों की समस्याओं के बारे में बताती हैं, जिनके पास चलने के लिए फुटपाथ पर काफी छोटी जगह होती है.

नाला पोनप्पा/ Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा दिल्ली के शराब घोटाले का जिक्र करते हुए चुनाव के दौरान खुली रहने वाली ‘लैकर शॉप’ पर कटाक्ष कर रहीं है.

 

share & View comments