scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : असम बाढ़ मीडिया सुर्खियों से गायब और बीएस येदियुरप्पा का 'बॉटल कैप चैलेंज'

लास्ट लाफ : असम बाढ़ मीडिया सुर्खियों से गायब और बीएस येदियुरप्पा का ‘बॉटल कैप चैलेंज’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

संदीप अध्वर्यु अपने कार्टून में दो बाढ़ प्रभावित राज्य, असम और महाराष्ट्र की स्थिति को दर्शाते हैं. जबकि असम में स्थिति बहुत अधिक गंभीर है, जहां एक राष्ट्रीय उद्यान जलमग्न हो गया है और लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. मीडिया ने केवल मुंबई को सुर्खियों में रखा है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा 26/11 के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की गिरफ्तारी का जिक्र करते हैं. कार्टूनिस्ट पाकिस्तान में आतंकवाद पर हो रही राजनीति को रेखांकित करते हुए.

आलोक । ट्विटर

आलोक निरंतर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के द्वारा महाराष्ट्र सरकार का किसानों के बीमे के भुगतान न करने के मामले में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन को दर्शाते हैं, जबकि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा के साथ गठबंधन में है.

सात्विक गडे | द हिंदू

सात्विक गडे असम की भयंकर बाढ़ को दर्शाते हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान 90 प्रतिशत तक पानी से भर गया है, जिसकी वजह से 15 पशु मर चुके हैं. जानवर अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे हैं.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोनप्पा कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर तंज कसते हैं, जहां विधायक एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते दिख रहे हैं. पिछले हफ्ते, 15 बागी विधायकों ने अपने इस्तीफे के बाद मुंबई के एक होटल में डेरा डाल दिया था.

 

मंजुल । ट्विटर

मंजुल कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तान की हार के बाद तंज कसते हैं. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा दी गई जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी. हालांकि, पाकिस्तान ने बरी होने के लिए भारत की याचिका को खारिज कर दिया.

सतीश आचार्य | ट्विटर

सतीश आचार्य ‘बॉटल कैप चैलेंज’ को दर्शाते हैं. विश्वास मत के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार किसी भी वक़्त गिर सकती हैं और उनकी जगह बीएस येदियुरप्पा सत्ता पर काबिज़ हो सकते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments