scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमलास्ट लाफअर्थव्यवस्था 'शराब' के आसरे, कोरोना की 'बेइज्जती' और कांग्रेस का प्रवासी मजदूरों के लिए 'प्रेम'

अर्थव्यवस्था ‘शराब’ के आसरे, कोरोना की ‘बेइज्जती’ और कांग्रेस का प्रवासी मजदूरों के लिए ‘प्रेम’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में कीर्तीश भट्ट तंज कर रहे हैं कि शराब की दुकानें खुलने के बाद कैसे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ दिया.

भट्ट की ही तरह मीका अजीज शराब के लिए कतारों में खड़े लोगों पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि ये लोग कैसे अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं.

मंजुल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों से रेलवे किराया लेने पर निशाना साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि टिकटों का दाम वो देगी.

सजिथ कुमार पीएम केयर्स की तुलना ‘कांग्रेस केयर्स’ से कर रहे हैं.

आर प्रसाद ने कांग्रेस के ऑफर का स्वागत किया है जिसमें प्रवासी मजूदरों के टिकट का किराया कांग्रेस द्वारा देने की बात कही गई है.

चीन के किसी लैब में कोरोना बनने की कई थ्योरी चल रही है लेकिन इसी बीच संदीप अधवर्यू यह संकेत दे रहे हैं कि कैसे रावलपिंडी की एक प्रयोगशाला आतंक का निर्माण करती है.

(लास्ट लाफ्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments