scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमलास्ट लाफUP में केरल के लिए वोट और कैसे लखीमपुर खीरी के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने से चीजें बदल गईं

UP में केरल के लिए वोट और कैसे लखीमपुर खीरी के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने से चीजें बदल गईं

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे कार्टून्स.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में, सतीश आचार्य ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस दावे पर टिप्पणी की है कि अगर लोग उनकी पार्टी बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो वह केरल में बदल जाएगा. तब से, केरल के सीएम पिनाराई विजयन सहित कई लोगों ने केरल में ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स की तरफ इशारा करते हुए इस बयान की आलोचना की.

Image
संदीप अध्वर्यु | The Times of India

संदीप अध्वर्यु भी आदित्यनाथ की केरल के बयान पर तंज कस रहे हैं. इसमें यूपी के आम आदमी को भागते हुए दिखाया है और इसे लखीमपुर खीरी की मौतों से जोड़कर दिखाया है.

Image
आर प्रसाद | Economic Times

आर प्रसाद ने आदित्यनाथ के बयान का जिक्र कर रहे हैं. वो केरल में बसे उत्तर भारतीय प्रवासियों की ओर इशारा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दोनो राज्यों के बीच शिक्षा की तुलना की है.

Image
साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार ने कर्नाटक के राज्य मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के दावे की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि भविष्य में भगवा झंडा लाल किले पर भारतीय तिरंगे की जगह ले सकता है. शिवमोग्गा के एक कॉलेज में भगवा झंडा फहराए जाने के विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह बयान दिया था.

Image
आलोक निरंतर | Twitter/@caricatured

आलोक निरंतर इस कार्टून में मणिपुर की ओर इशारा कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि इस चुनावी राज्य को बहुत कम मीडिया कवरेज मिला है. साथ ही चुनाव आयोग ने गुरुवार को मणिपुर विधानसभा चुनावों की तारीखों में संशोधन कर दिया जो अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होंगे.

cartoon
ई.पी. उन्नी | The Indian Express

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान शुरू होने के साथ ही ई.पी. उन्नी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेनी के बेटे और हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर टिप्पणी कर रहे हैं.

cartoon
कीर्तिश भट्ट | BBC News Hindi

कीर्तिश भट्ट भी आशीष मिश्रा की जमानत पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने एक नेता को कहते हुए दिखाया है कि उत्तर प्रदेश में हर कोई स्वतंत्र रूप से घूम सकता है – बस आपको तेज रफ्तार कारों से सावधान रहने की जरूरत है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments