दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में मंजुल नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले साढ़े सात साल के विकास पर तंज कस रहे हैं. वो दिल्ली में इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ‘भव्य प्रतिमा‘ लगाने पर टिप्पणी कर रहे हैं. बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी की 125 वीं जयंती पर 23 जनवरी को एक अस्थायी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसका ग्रेनाइट का काम पूरा होना अभी बाकी है.
सतीश आचार्य पीएम मोदी के एक और कदम की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें इंडिया गेट पर प्रतिष्ठित अमर जवान ज्योति लौ – जो 1972 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों की याद में स्थापित की गई थी – को वापस ले लिया गया और 400 मीटर की दूरी पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्वाला में विलय कर दिया गया.
साजिथ कुमार ने गोवा में कांग्रेस की चुटकी ले रहे हैं जिसके उम्मीदवारों ने भगवान के सामने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में चुने जाने पर अन्य पार्टियों में शामिल नहीं होने का संकल्प लिया.
आर प्रसाद ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने के मोदी सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. वो बोस के महात्मा गांधी के विरोध का सामना करने के बाद 1939 में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने की तरफ इशारा कर रहे हैं.
ई.पी. उन्नी इस साल बीटिंग रिट्रीट से ईसाई भजन ‘अबाइड विद मी’ को हटाने के केंद्र के फैसले की आलोचना कर रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)