scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशयूट्यूबर जिनपर बाबा का ढाबा के मालिक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप अब 'मानहानि' का मुकदमा दायर करेंगे

यूट्यूबर जिनपर बाबा का ढाबा के मालिक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप अब ‘मानहानि’ का मुकदमा दायर करेंगे

अब वासन ने कुछ यूट्यबर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. वासन के मुताबिक कांता प्रसाद को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के पीछे कुछ लोगों ने उन्हें 'गुमराह' किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बाबा का ढाबा चलाने वाले बाबा की मदद करने के लिए मिले फंड्स को लेकर यूट्यूबर गौरव वासन पर कांता प्रसाद ने फंड्स के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे. अब गौरव वासन ने कहा कि वह उसे ‘बदनाम करने वालों’ के खिलाफ अदालत का रूख करेंगे.

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को वासन ने यूट्यूब पर एक वीडियो लगाया था जिसमें वो एक 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी की आर्थिक मदद की अपील कर रहे थे.

हालांकि, बाद में कांता प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वासन ने उन्हें बाबा का ढाबा के नाम पर मिले मदद की राशि और दान के सारे पैसे नहीं दिए हैं.

अब वासन ने कुछ यूट्यबर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. वासन के मुताबिक कांता प्रसाद को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के पीछे कुछ लोगों ने उन्हें ‘गुमराह’ किया है.

उन्होंने दिप्रिंट से हुई बातचीत में कहा, ‘कुछ लोगों ने जानबूझकर खराब मंशा से और बिना किसी ठोस सबूत के मेरा नाम बदनाम करने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर चले फेक नैरिटिव ने मेरी छवि का नुकसान किया है. मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.’

वासन के मुताबिक उनके वकील मानहानि के इस मुकदमे का फाइल वर्क कर रहे हैं, जिसके बाद वो ‘एक हफ्ते के भीतर’ मामले को कोर्ट लेकर जाएंगे.

गौरतलब है कि लक्ष्य चौधरी नाम के एक यूट्यूबर के एक वीडियो के बाद वासन पर धोखेबाजी के आरोप लगने शुरू हुए थे. लक्ष्य चौधरी ने वासन पर आरोप लगाया कि बाबा का ढाबा के नाम पर अपने अकाउंट में आए फंड्स को उन्होंने कांता प्रसाद को नहीं लौटाया. इस वीडियो में दो अन्य ब्लॉगर भी फीचर किए गए हैं.

वासन का कहना है, ‘पुलिस मेरे बैंक खाते की जांच कर रही है. अभी तक मुझे पुलिस की तरफ से कोई कंम्पलेंट कॉपी नहीं दी गई है. अगर वो अपनी जांच में किसी तरह का फर्जीवाड़ा पाते हैं तो वो आगे मामला बढाएंगे. लेकिन मुझे अपने निर्दोश होने की बात पर यकीन है.’

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वह मामले की जांच कर रही है.

मालवीय नगर पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, ‘हमने आरोपी गौरव वासन के बैंक डिटेल्स एक्सेस किए हैं. अभी जांच चल रही है.’

जब से सोशल मीडिया पर ये आरोप लगने शुरू हुए हैं तब से वासन अपने अकाउंट डिटेल्स के स्क्रीनशॉट लगा रहे हैं और साथ ही मीडिया को अपने बैंक ट्रांसफर्स के कागजातों की कॉपी भी दिखा रहे हैं. वो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रसाद के खाते में 3 लाख रूपए भेजे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘बाबा का ढाबा’ का स्वाद बिगड़ा, ब्लॉगर पर बाबा ने लगाया पैसे की हेरा-फेरी का आरोप, गौरव वासन बोले-नहीं की चीटिंग


‘बाबा के प्रति कोई द्वेष नहीं’

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद से कांता प्रसाद और उनकी पत्नी ने वासन से कोई संपर्क नहीं किया है. शिकायत में लिखी गई बातों पर वासन टिप्पणी करते हैं, ‘बाबा के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं है. बाबा को कुछ लोगों ने ‘गुमराह’ किया है.’

वो आगे कहते हैं, ‘बाबा के खिलाफ मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है. उनको गलत जानकारी दी गई है. मैं बाबा के खिलाफ कोई अदालती कार्रवाई नहीं करूंगा.’

शिकायत दर्ज कराने में कांता प्रसाद की मदद करने वालों में से एक ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, ‘अगर गौरव ने फंड्स का गलत इस्तेमाल नहीं किया है तो केवल 10 अक्टूबर तक ही बैंक स्टेटमेंट क्यों दिखाते हुए घूम रहे हैं? 10 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच क्या हुआ है, वो क्यों नहीं बताते?’

वो आगे कहते हैं, ‘हम अपने वकील से बात करके आगे का प्लान करेंगे अगर वासन हम पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करता है तो.’

6 नवंबर को इसी सिलसिले में कांता प्रसाद एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने वाले हैं जिसमें वो इस केस को लेकर अपना पक्ष फिर से रखेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘बाबा का ढाबा’ का वीडियो वायरल करने वाले गौरव वासन पर ढाबे के मालिक ने धोखाधड़ी का FIR दर्ज कराया


 

share & View comments