scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'बाबा सिद्दीकी वाला होगा हाल'; योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी

‘बाबा सिद्दीकी वाला होगा हाल’; योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी

2 मार्च को सुरक्षा मुख्यालय के एक मुख्य कांस्टेबल को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Text Size:

मुंबई: मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली. अधिकारियों के मुताबिक, मैसेज में कहा गया है कि अगर सीएम योगी 10 दिन में इस्तीफा नहीं देते हैं तो बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अज्ञात नंबर से यह मैसेज मिला है. मैसेज भेजने वाले की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है. इससे पहले 2 मार्च को सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बम की धमकी के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

अधिकारियों ने बताया, “फोन करने वाले ने चीफ कांस्टेबल से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा और उसने फोन काट दिया.”


यह भी पढ़ेंः फ्लाइट में बम होने की धमकी चाहे सच हो या शरारत, पर इसकी कीमत ‘वास्तव’ में चुकानी पड़ रही है


 

share & View comments