scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशचरणबद्ध तरीके से लाॅकडाउन हटाएगी योगी सरकार, कई जिलों में लागू हो सकती है धारा 144

चरणबद्ध तरीके से लाॅकडाउन हटाएगी योगी सरकार, कई जिलों में लागू हो सकती है धारा 144

प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए योगी आदित्यनाथ सभी मंत्रियों, विधायकों से भी सहयोग की अपील की. योगी के मुताबिक, लाॅकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचे यही कोशिश है.

Text Size:

लखनऊ : यूपी में 15 अप्रैल से लाॅकडाउन खत्म होने की पूरी उम्मीद है. लेकिन कई ऐहतियात बरतने के बाद इसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना क्राइसेस से निपटने के लिए बनाई गई ‘टीम 11’ (जिसमें तमाम ब्यूरेक्रट्स भी हैं ) के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं. इस दौरान योगी ने कहा कि अधिकारी इस बात को आश्वस्त करें कि कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा न हो.

वहीं, योगी ने रविवार को यूपी के सांसदों व तमाम धर्म गुरुओं से भी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए बात की.

प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए योगी आदित्यनाथ सभी मंत्रियों, विधायकों से भी सहयोग की अपील की. योगी के मुताबिक, लाॅकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचे यही कोशिश है.

इस दौरान योगी ने आशंका जताई कि जब भी लॉकडाउन खत्म होगा तो ऐसे में सड़क पर भीड़ हो सकती है. ऐसे में संभव है कि कोरोना की रोकथाम व बचाव इससे प्रभावित हो. इसीलिए सभी जन प्रतिनिधि, धर्मगुरू लोगों से सहयोगी की अपील करें. बता दें कि रविवार को अब तक यूपी में 36 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 289 तक पहुंच गई है.

कई जिलों में लागू होगी धारा 144

सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो नोएडा, मेरठ, आगरा समेत जिन जिलों में संक्रमण फैला है. वहां कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन में छूट मिल सकती है. लेकिन धारा 144 लागू रहेगी. ऐसे में स्कूल-कॉलेज बंद रह सकते हैं. वहीं यहां पर दुकानों को भी एक समयावधि के लिए ही खोला जाने की परमिशन होगी. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी जरुरत के हिसाब से ही कर्मचारियों बुलाया जाए. इसको लेकर भी सरकार निर्देश जारी करें.

share & View comments