scorecardresearch
Thursday, 18 September, 2025
होमदेशयोगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में बाढ़ पीड़ितों को बांटी 5 हज़ार CSR स्पेशल किट

योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में बाढ़ पीड़ितों को बांटी 5 हज़ार CSR स्पेशल किट

एक किट की कीमत लगभग 900 रुपये है. यह मदद सरकारी वित्तीय सहायता, मुआवजा और राहत किट के अतिरिक्त दी जा रही है.

Text Size:

लखनऊ/लखीमपुर खीरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर लखीमपुर खीरी में बाढ़ पीड़ितों के लिए एक अनूठा अभियान चलाया गया. यहां कॉरपोरेट सेक्टर, उद्यमियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 5 हज़ार सीएसआर स्पेशल किट तैयार कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित की जा रही हैं.

करीब 45 लाख रुपये की लागत से तैयार इन किटों में मच्छरदानी, छाता, बैटरी और टॉर्च, सेनेटरी पैड और 2 लीटर का थर्मस शामिल है. एक किट की कीमत लगभग 900 रुपये है. यह मदद सरकारी वित्तीय सहायता, मुआवजा और राहत किट के अतिरिक्त दी जा रही है.

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी हमेशा आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़े रहते हैं. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों की पांच तहसीलों में निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर किट वितरित की जा रही हैं. गुरुवार को सदर तहसील में उन्होंने विधायक योगेश वर्मा के साथ मिलकर जरूरतमंदों को किट बांटीं.

डीएम नागपाल ने कहा कि निघासन, धौरहरा, गोला गोकर्णनाथ और पलिया तहसील में चिन्हित लाभार्थियों को किट दी जा रही हैं. फिलहाल 5 हज़ार किट उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन आवश्यकता होने पर और किट भी तैयार कराई जाएंगी.

पिछले साल भी मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में खीरी जिले में बाढ़ पीड़ितों को सीएसआर स्पेशल किट वितरित की गई थीं. इस बार फिर जनसहभागिता और प्रशासन के सहयोग से यह पहल प्रदेश में आपदा प्रबंधन का एक मिसाल बन रही है.

share & View comments