scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशप्लास्टिक सिर्फ कैंसर का कारक ही नहीं पर्यावरण संरक्षण में भी पहुंचा रहा है बाधा: योगी

प्लास्टिक सिर्फ कैंसर का कारक ही नहीं पर्यावरण संरक्षण में भी पहुंचा रहा है बाधा: योगी

'प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण तथा कैंसर का बड़ा कारक है. चित्रकूट के साथ-साथ उप्र के हर गांव व नगर प्लास्टिक मुक्त बनने चाहिए.'

Text Size:

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूरे प्रदेश में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने का आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक ही कैंसर, पर्यावरण संरक्षण तथा वन संरक्षण में बाधा है. योगी ने आज चित्रकूट में पहले कामदगिरि के दर्शन किए और परिक्रमा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पहले रोपवे का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पॉलीथीन की रोकथाम के लिए पंचायत भवन के पास परिक्रमा मार्ग में जूट के थैले बांटे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन स्वच्छ भारत’ शुरू किया था. इससे व्यापक परिवर्तन आया है. स्वच्छता सेवा मिशन की बात स्वामी विवेकानंद ने साल 1893 में शिकागो में विश्व संसद में ऐतिहासिक भाषण देने के दौरान भी कही थी.’

उन्होंने कहा, ‘प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण तथा कैंसर का बड़ा कारक है. चित्रकूट के साथ-साथ उप्र के हर गांव व नगर प्लास्टिक मुक्त बनने चाहिए..’

योगी ने कहा, ‘आज कामदगिरि परिक्रमा के साथ स्वच्छता सेवा से मैं भी जुड़ा हूं. प्लास्टिक रक्तबीज है, इसका एक-एक कण बीमारियों का भंडार है. धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठन समाज का हर व्यक्ति प्लास्टिक त्यागे. घर का सामान सब्जी थैले में लाएं. परिक्रमा मार्ग पर होर्डिग, गुटखा पर पाबंदी लगाएं. यह अभियान आज से ही चले.’

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां होर्डिग के प्लास्टिक की बड़ी समस्या है. सार्वजनिक स्थल पर होर्डिग बिल्कुल न लगाएं. इसका पालन करें, प्रशासन सख्त रुख अपनाए. परिक्रमा पथ पर पान गुटखा, खैनी की बिक्री और खाना प्रतिबंधित कर दें. इससे स्वच्छता सेवा का भाव बढ़ेगा.’

share & View comments