scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयस बैंक की शेयर बाजार में शानदार वापसी, कोरोनावायरस के डर से लगातार टूट रहा है सेंसेक्स

यस बैंक की शेयर बाजार में शानदार वापसी, कोरोनावायरस के डर से लगातार टूट रहा है सेंसेक्स

अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर की चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया.

Text Size:

नयी दिल्ली/ मुंबई: पुनर्गठन योजना को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को संकटग्रस्त यस बैंक के शेयर में 58 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल देखी गयी. बीएसई में येस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगायी. एनएसई में भी इसका शेयर 58.12 प्रतिशत उछलकर 40.40 रुपये पर रहा. बीएसई में इसके 112.78 लाख शेयरों तथा एनएसई में 9.55 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ.

वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर के शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर की चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया. इस कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट देखी गयी और निफ्टी 9,400 अंक के स्तर से भी नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में रुपया भी 45 पैसे टूटकर 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है. रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को यस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था। इसके बाद यस बैंक के खाताधारकों के लिये अधिकतम पचास हजार रुपये की निकासी समेत कुछ बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी. ये रोक 18 मार्च से समाप्त होने वाली है.

पैसा भी टूटा

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे तक टूट गया. घरेलू मुद्रा ने 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में 45 पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी. शुक्रवार को यह 73.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.

कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा विनिमय बाजार में तरलता सुनिश्चित करने की घोषणा के बाद भी निवेशक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर को लेकर हलकान हैं.

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही. यह 2,004.20 अंक यानी 5.88 प्रतिशत गिरकर 32,099.28 अंक पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 596.25 अंक यानी 5.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,358.95 अंक पर चल रहा था.

एसबीआई कार्ड्स ने शेयर बाजार की 13 प्रतिशत की गिरावट

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर ने सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत की. कंपनी का शेयर इश्यू की दर 755 रुपये प्रति शेयर की तुलना में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट में रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर 12.84 प्रतिशत गिरकर 658 रुपये पर रहा. इसी तरह एनएसई में भी यह 12.45 प्रतिशत गिरकर 661 रुपये पर खुला. बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 69,811.44 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी के शेयर में गिरावट बाजार की व्यापक धारणा के हिसाब से ही रही. शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट चल रही थी. बीएसई में एसबीआई कार्ड्स के 17.65 लाख शेयरों तथा एनएसई में 2.6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments