scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशदिल्ली में यमुना का पानी फिर ख़तरे के निशान से ऊपर, हिंडन इलाके के कई घरों में घुसा पानी

दिल्ली में यमुना का पानी फिर ख़तरे के निशान से ऊपर, हिंडन इलाके के कई घरों में घुसा पानी

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे जल स्तर 205.81 रहा, जो कुछ घंटे पहले दर्ज 205.7 मीटर से अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली : कई दिनों की गिरावट के बाद रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर 205.81 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से थोड़ा ऊपर है. इससे हिंडन नदी में जल स्तर बढ़ गया जिससे नोएडा में कई घरों में पानी घुस गया है.

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे जल स्तर 205.81 रहा, जो कुछ घंटे पहले दर्ज 205.7 मीटर से अधिक है.

नोएडा में हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से शनिवार को निचले इलाकों में कई घर डूब गए. शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुरेशराव कुलकर्णी ने कहा, “निचले इलाकों में कुछ घरों में पानी घुस गया है… एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और हम जल स्तर की निगरानी कर रहे हैं और इसके बारे में जागरूकता फैला रहे हैं.”

13 जुलाई के बाद, यमुना 208.66 मीटर के अब तक के इतिहास में सबसे ऊपर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में जल स्तर में मामूली उतार-चढ़ाव हुआ है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आठ दिनों तक सीमा से ऊपर बहने के बाद 18 जुलाई की रात 8 बजे जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था. 10 जुलाई को शाम 5 बजे नदी खतरे के निशान को पार कर गई थी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर बाढ़ आ गई.

नदी का जल स्तर बढ़ने से दिल्ली में कई जगह जलभराव हुआ और बाढ़ जैसी स्थिति से जूझना पड़ा.

केंद्रीय जल आयोग का हवाला देते हुए राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि ऐसी संभावना है कि कल (रविवार) शाम तक यमुना नदी खतरे के स्तर को पार कर सकती है.

आतिशी ने यह भी घोषणा की कि यदि जल स्तर 206.7 मीटर तक बढ़ जाता है तो यमुना खादर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.

उन्होंने कहा, “हालांकि, सरकार इन संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल निकासी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.”


यह भी पढे़ं : भारत सबसे तेज अर्थव्यवस्था के ठप्पे में न उलझे, आर्थिक सफलताओं पर ध्यान दे


 

share & View comments