नई दिल्ली : दिल्ली में यमुना नदी का पानी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, बृहस्पतिवार को सुबह नदी का जल स्तर 208.46 मीटर पर पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. वहीं हालात को देखते हुए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. जबकि एमसीडी ने कुछ जगहों के श्मशान घाटों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से यमुना के आसपास रास्तों पर न जाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कुछ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स बंद कर दिए गए हैं, जिससे कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होगी. लेकिन उन्होंने इन प्लांट्स को जल्द से जल्द चालू करने की बात कही है.
General public are advised to not use Nigam Bodh Ghat and Geeta Colony Crematoriums due to rising water level of river Yamuna.
Alternatives to Nigam Bodh Ghat crematorium- Panchkuyian Road, Sant Nagar, Punjabi Bagh, Green Park, Dakshinpuri.
— Municipal Corporation of Delhi (@MCD_Delhi) July 13, 2023
अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जल स्तर 208.46 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में जीटी करनाल रोड पर यातायात बाधित हो गया है क्योंकि यमुना का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है, जबकि निगम बोध घाट का आसपास एरिया में पानी भर गया है.
यमुना के जल स्तर में वृद्धि और इसके परिणामस्वरूप निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. आईपी फ्लाईओवर और चंदगी राम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात की आवाजाही बाधित हो गई है. कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग और वजीराबाद ब्रिज और चंदगी राम अखाड़े के बीच बाहरी रिंग रोड पर यातायात बाधित है. अधिकारियों ने यात्रियों से इन सड़कों से बचने और इसके अनुसार अपनी आवागमन की योजना बनाएं.
आधिकारिक इनपुट्स के मुताबिक, वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी, जैसे कि गैर-नियत वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इन्हें ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के लिए मोड़ा जाएगा.
वाणिज्यिक वाहनों को मुकारबा चौक, सराय काले खां, गाजीपुर सीम, और अक्षरधाम से डीएनडी की तरफ मोड़ा जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि मुकारबा चौक और वजीराबाद पुल के बीच, सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर व अक्षरधाम और सराय काले खां के बीच वाणिज्यिक वाहनों को इजाजत नहीं होगी.
दिल्ली के एलजी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग बुलाई
वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ के हालत पर बातचीत के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की मीटिंग बुलाई है.
डीडीएमए के अधिकारियों ने कहा, ‘बैठक 12 बजे एलजी सचिवालय में होगी, सीएम अरविंद केजरीवाल भी बैठक में मौजूद होंगे.’ यमुना नदी का जल स्तर 208.05 मीटर को पार कर गया है, जो कि बुधवार देर रात केंद्रीय जल आयोग के अनुमान 207.99 मीटर को पार चला गया है. अथॉरिटीज को अलर्ट पर रखा गया है.
इस बीच, बुधवार को 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यमुना का जल स्तर 208.05 मीटर पार करने पर राष्ट्रीय राजधानी में निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंंचाया गया है.
दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यमुना के आसपास रास्तों पर न जाने का अनुरोध किया है.
यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पानी 208.46m पर पहुँच गया है। बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है। आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें।
जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को evacuate कर रहे हैं। वहाँ रहने वालों से…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
दिल्ली सरकार की निकासी प्लान के मुताबिक निचले इलाकों में रहने वाले कुल 16,564 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है और पूर शहर में 14,534 लोग टेंट या शेल्टरों में रह रहे हैं.
दिल्ली के जिन इलाक़ों में पानी भर रहा है वहाँ पर सब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के चलते एमसीडी शिक्षा विभाग ने निचले इलाके में सिविल जोन के 10 स्कूलों को बृहस्पतिवार तक बंद करने का फैसला किया है, शहदरा साउथ जोन में 6 स्कूल और एक स्कूल शहदरा नॉर्थ जोन में है. सरकार ने कहा, “इन स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज होंगी.’
वाटर प्लांट्स बंद होने से होगी पानी की समस्या
वहीं कुछ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है, “यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं. इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होगी. इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे.”
यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी। जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
श्मशान घाटों पर पानी भरने पर एमसीडी की एडवाइजरी
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने लगातार बारिश की वजह से यमुना नदी के बढ़ रहे जल स्तर से नदी के आसपास के कुछ श्मशान घाटों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
एमसीडी ने कहा कि निगम बोध घाट पर पानी भरने से संभावना है जिससे दाह-संस्कार की गतिविधि प्रभावित होगी, और लोगों से गुजारिश है कि इन जगहों का इस्तेमाल न करें. सिविक निकाय ने इसके बजाय नजदीकी श्मशान घाटों के इस्तेमाल की सलाह दी है.
एमसीडी ने कहा, “संभावना है कि पानी निगम बोध घाट पर भरने से दाह-संस्कार की गतिविधि प्रभावित हो. इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रियजनों के शवों को आसपास के श्मशान घाटों यानि कि पंचकुइयां रोड, सत नगर, पंजाबी बाग, ग्रीन पार्क, दक्षिणपुरी या जो उनकी कॉलोनी के पास हों, वहां ले जाएं.”