नई दिल्ली: आज साल का आखिरी दिन है. 31 दिसंबर 2021. इस दिन हम अपने पूरे साल का हिसाब जोड़ते है और देखते हैं कि हमारे हिस्से में क्या-क्या आया. एक तरफ देखें तो कोरोना की दूसरी लहर ने कई परिवारों से खुशियां छीनी और देशभर में एक ग़म की लहर-सी दौड़ा दी थी, लेकिन इस साल ने बहुत कुछ दिया भी. इस साल भारत का सीना थोड़ा और चौड़ा हो गया और सम्मान की नाक भी थोड़ी बड़ी हुई. दिप्रिंट आपको बताएगा कि कैसे पूरे साल महिलाओं ने अलग-अलग फील्ड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और देश का नाम रौशन किया.
हरनाज संधु
इस साल ने अपने आखिरी महीने में हरनाज कौर संधु ने दुनिया की 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रौशन कर दिया. भारत को यह उपलब्धि 21 साल बाद हासिल हुई. हरनाज से पहले लारा दत्ता ने साल 2000 में यह खिताब जीता था. हरनाज को मिस यूनिवर्स का यह ताज जीतने पर पूरे देश से बधाई मिली. मिस यूनिवर्स 2021 का ये कंपटीशन इजरायल के Eilat में किया गया है. इस कंपटीशन के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था. वहीं मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था.
गीता गोपीनाथ
गीता गोपीनाथ साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF की प्रमुख अर्थशास्त्री हैं. साल 2018 में आईएमएफ की चीफ इकनॉमिस्ट के तौर पर उनकी नियुक्ति का ऐलान किया गया था. तत्कालीन आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने उनकी नियक्ति का ऐलान किया था. लेगार्ड ने गीता गोपीनाथ को दुनिया के बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक बताते हुए कहा था कि उनके पास शानदार अकादमिक ज्ञान, बौद्धिक क्षमता और व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है.
इससे पहले गीता गोपीनाथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टडीज ऑफ इकनॉमिक्स में प्रोफेसर रह चुकी हैं. गीता गोपीनाथ की गिनती दुनिया के प्रमुख अर्थशास्त्रियों में होती है. उन्होंने इंटरनेशनल फाइनेंस और मैक्रो-इकनॉमिक्स में रिसर्च भी की है.
मीरा बाई चानू
इस साल हुए ओलंपिक की शुरुआत में ही पहले दिन ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत की झोली में सिल्वर मेडल लाकर रख दिया था. चानू के मेडल जीतने के बाद से ओलंपिक में भारत की उम्मीद जग गई थी. मीराबाई ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला वेटलिफ्टर बनीं. इससे पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. मीरा बाई जब ने सिल्वर जीता था, तो लाखों-करोड़ों भारतीय फैंस की आंखों में आंसू से भर गए थे.
पीवी सिंधू
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस साल टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में लगातार दूसरी बार पद जीतकर इतिहास रचकर भारत का नाम रौशन किया. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के साथ-साथ व्यक्तिगत स्पर्धा के 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं थी. इससे पहले साल 2016 में पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
फाल्गुनी नायर
ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa की सीईओ और फाउंडर फाल्गुनी नायर भी इस साल खूब चर्चा में रहीं. फाल्गुनी हाल ही में सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन बिलीनेयर बनी हैं. कंपनी के मार्केट पर लिस्ट होने के बाद उन्हें मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद ऐसा हुआ है. नायर ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स में छह और भारतीय महिला अरबपतियों के साथ शामिल हो गई है. 58 साल की उम्र की नायर के पास Nykaa के करीब आधे शेयर हैं और नायर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग से पहले कहा था कि उन्होंने बिना किसी अनुभव के 50 साल की उम्र में Nykaa की शुरुआत की थी.
मैथली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इस साल बड़ी उपलब्धि हासिल कर भारत की नाक ऊंची कर दी. साल 2021 में मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं. 38 साल की मिताली राज 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी हुई. मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यह मुकाम हासिल किया. मिताली राज ने 1999 में वनडे क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
दिव्या गोकुल नाथ
ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म बायजू की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ को बिजनस मैगजीन फोर्ब्स ने पिछले दिनों साल 2020 के सर्वाधिक धनी लोगों की लिस्ट में शामिल किया है. दिव्या को भारत की सबसे कम उम्र की दूसरी सबसे पैसे वाली हस्ती हैं के रूप में शामिल की गई हैं. बायजू कंपनी की शुरुआत करने वाले बायजू रविंद्रन की पत्नी दिव्या मात्र 34 साल की हैं लेकिन उनकी कुल संपत्ति 3.05 अरब डॉलर यानी 22.3 हजार करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें- तस्वीरों में 2021 पार्ट 2- कोविड में दिनभर जलते शव, 2 राज्यों की पुलिस में झड़प और ऐसी कई घटनाएं