scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक महिला की मौत, जांच जारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक महिला की मौत, जांच जारी

रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया. मृतका ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल पकड़ लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह से हो रही बारिश के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला को करंट लग गया जिससे यह हादसा हुआ.

मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे को पकड़ने के बाद करंट की चपेट में आ गई. वह भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी. रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया. मृतका ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल पकड़ लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना स्टेशन के निकास द्वार संख्या-1 के निकट उस समय हुई जब महिला साक्षी आहूजा (34) चंडीगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी. उस समय वह अपनी बहन के साथ थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बीच पीड़िता स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी उसने अपना संतुलन खो दिया और वह बिजली के खंभे की कुछ तारों के संपर्क में आ गई.

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक गायकवाड़ के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आहूजा को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन माधवी चोपड़ा ने संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.

गुप्ता ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 287 (लापरवाही) और 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

महिला के परिवार में पति और दो नाबालिग बच्चे हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार की डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से एक की मौत, कई अस्पताल में भर्ती


 

share & View comments