scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशवायुसेना प्रमुख के साथ विंग कमांडर अभिनंदन ने भरी उड़ान, धनोआ बोले-हमदोनों पाकिस्तान के खिलाफ लड़े

वायुसेना प्रमुख के साथ विंग कमांडर अभिनंदन ने भरी उड़ान, धनोआ बोले-हमदोनों पाकिस्तान के खिलाफ लड़े

27 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक हमले के लिए अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ाया था और उनका जहाज़ पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में जा गिरा था.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 विमान को खदेड़ने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को लेकर मिग-21 फाइटर जहाज़ लेकर उड़ने जा रहे हैं. 27 फरवरी को पाकिस्तान के काउंटर अटैक के दौरान 27 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक हमले के लिए अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ाया था और उनका जहाज़ पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में जा गिरा था.

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ खुद भी मिग-21 विमान के पायलट रह चुके हैं. 1999 में करगिल युद्ध के दौरान बीएस धनोआ मिग-21 विमान उड़ाया था. उस समय वो 17 स्कावड्रन को कमांड करते थे.

अभिनंदन वर्तमान के साथ मिग-21 विमान उड़ाने के बाद वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा, ‘उनके साथ विमान उड़ाकर काफी अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा कि अभिनंदन फिर से अपना विमान उड़ाने के लिए तैयार है. धनोआ ने कहा 1988 में मैं भी विमान से इजेक्ट हुआ था जिससे बाहर आने में लगभग 9 महीने लग गए थे. आज बीएस धनोआ ने अपने रिटायरमेंट से पहले आखिरी बार लड़ाकू विमान उड़ाया. इसी साल वायु सेना प्रमुख सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

वायुसेना प्रमुख धनोआ ने आगे कहा, ‘हमदोनों के बीच दो चीजें समान हैं. पहला हमदोनों के वायुयान क्षतिग्रस्त हुए और हमदोनों निकले, और दूसरा हमदोनों पाकिस्तानी के खिलाफ लड़े. मैं कारगिल में लड़ा और अभिनंदन ने बालाकोट के बाद लड़ाई लड़ी.’

उन्होंने कहा, ‘तीसरा मैं अभिनंदन के पिता के साथ भी उड़ान भरी है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अपनी आखिरी उड़ान उनके बेटे के साथ भरी है.’

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान मिग-21 उड़ा रहे थे. उसी दौरान उनका विमान पीओके में जा गिरा था. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. भारत के दबाव के बाद 3 दिन बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान सरकार ने छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्हें सेना की निगरानी में काफी दिनों कर रखा गया था. विमान से गिरने के बाद अभिनंदन को काफी चोट आई था. भारत वापस लौटने के बाद सेना के अस्पताल में उनका इलाज़ किया गया.

एयर स्ट्राइक के दौरान वीरता का प्रदर्शन करने के लिए 15 अगस्त के मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र दिया गया. अभिनंदन के साथ ही वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्धसेवा मैडल से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच फाइटर कंट्रोल बेहतरीन तरीके से करने के लिए दिया जा रहा है. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 27 फरवरी को यह कार्रवाई करने के दौरान हुई थी.

14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर इजराइल में बने स्पाइस 2000 बम बरसाए गए थे, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में कितने आतंकी मारे गए थे लेकिन सरकारी दावों के अनुसार इस हमले में सैंकड़ों आतंकी मारे गए थे.

share & View comments