scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को क्यों लिखी चिट्ठी

गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को क्यों लिखी चिट्ठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कई सामाजिक-आर्थिक बदलावों से गुजर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल को चिट्ठी लिखकर भारत के 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें भारत के साथ उनके जुड़ाव को याद किया.

रोड्स और गेल ने ट्वीट कर भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.

क्रिस गेल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. जब मैं सुबह उठा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से व्यक्तिगत संदेश मिला जिसमें मेरे साथ उनके गहरे संबंध और भारत के साथ रिश्तों का जिक्र किया गया.’

रोड्स ने भी कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन शब्दों के लिए शुक्रिया. मैं भारत के हर दौरे में व्यक्तिगत तौर पर काफी कुछ सीखता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा पूरा परिवार भारतीय लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के महत्व का सम्मान करते हुए पूरे भारत के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है.’

बता दें कि भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.


यह भी पढ़ें: रेड्डी ब्रदर्श की राह पर हैं जरकीहोली बंधु, लेकिन कर्नाटक बीजेपी के कई नेता इनके बढ़ते दबदबे से परेशान हैं


पीएम मोदी ने चिट्ठी में क्या लिखा

क्रिस गेल और जोंटी रोड्स को लिखी चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

उन्होंने लिखा कि हर साल 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं. इसी दिन भारत के संविधान सभा द्वारा संविधान बना.

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार 26 जनवरी काफी खास है क्योंकि ये तब हो रहा है जब भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. इसलिए इस मौके पर भारत के प्रति आपके लगाव को देखते हुए मैं चिट्ठी लिख रहा हूं. आप ऐसे ही हमारे देश और लोगों के साथ मिलकर काम करते रहे.’

जोंटी रोड्स को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा, ‘कुछ वर्षों में आपने भारत और यहां की संस्कृति के प्रति गहरा रिश्ता बनाया है. और यह रिश्ता उस वक्त साफ झलका जब आपने अपनी बेटी का नाम इस देश के नाम पर रखा. आप सच में दोनों देशों के बीच के स्पेशल एंबेसडर हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि भारत कई सामाजिक-आर्थिक बदलावों से गुजर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इससे लोगों का जीवन बेहतर होगा और वैश्विक तौर पर भी इसका फायदा होगा.’


यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी गमछे में नजर आए PM मोदी, देश इस तरह मना रहा जश्न


 

share & View comments