scorecardresearch
Monday, 7 July, 2025
होमदेशजहां संभावनाएं हों, वहां नियम बदलने से नहीं हिचकिचाएंगे — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जहां संभावनाएं हों, वहां नियम बदलने से नहीं हिचकिचाएंगे — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लुधियाना के वर्धमान औद्योगिक परिसर में पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों से सीधी मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश का खुला निमंत्रण दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्यप्रदेश सिर्फ निवेश का गढ़ नहीं, बल्कि उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक नीतियां बदलने के लिए भी पूरी तरह तैयार है, जहां संभावना दिखेगी, वहां नियमों में बदलाव से हम पीछे नहीं हटेंगे.”

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्वालियर की जेसी मिल और उज्जैन की हीरा मिल के मामलों में भी सरकार ने श्रमिकों के हित में संवेदनशील फैसले लिए हैं.

उन्होंने कहा, टेक्सटाइल, एग्री इंडस्ट्री, इंजीनियरिंग गुड्स, स्टील प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और आईटी सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी जोर दे रही है. उन्होंने गरीबों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा और राहगीर सेवा योजना जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “हम निवेशकों के साथ-साथ समाज के हर तबके की चिंता करते हैं.”

बैठक में वर्धमान ग्रुप, राल्सन इंडिया, कंगारू इंडस्ट्रीज, टीके स्टील रोलिंग मिल्स और रजनीश इंडस्ट्रीज समेत कई बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री की नीति स्पष्टता, निर्णय क्षमता और तेजी से फैसले लेने की शैली की सराहना की और कहा कि मध्यप्रदेश आज देश के सबसे भरोसेमंद और निवेश के अनुकूल राज्यों में शामिल हो चुका है.

share & View comments