scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशसिंगर केके को पश्चिम बंगाल सरकार देगी बंदूकों की सलामी, सीएम ने की घोषणा

सिंगर केके को पश्चिम बंगाल सरकार देगी बंदूकों की सलामी, सीएम ने की घोषणा

केके के पार्थिव शरीर को एसएसकेएम हॉस्पिटल में रखा गया था जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाना था. मामले में जांच जारी है.

Text Size:

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार सिंगर केके को बंदूकों को सलामी देगी जिनकी मंगलवार को एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद कोलकाता में मौत हो गई थी.

गन सैल्यूट नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी की उपस्थिति में दी जाएगी. बता दें कि सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ जिनको केके के नाम से जाना जाता है, मंगलवार को उनकी मौत हो गई. इवेंट में परफॉर्म करने के दौरान ही वे असहज महसूस करने लगे जिसके बाद उन्हें सीएमआरआई हॉस्पिटल लाया गया जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. केस न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

कोलकाता के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ओबराय ग्रैंड पहुचे जहां पर केके रह रहे थे. इस बीच उनके परिवार वाले कोलकाता पहुंच गए हैं.

केके के पार्थिव शरीर को एसएसकेएम हॉस्पिटल में रखा गया था जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाना था. मामले में जांच जारी है. जांचकर्ता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

केके के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर केके की अचानक और असमय मौत ने हम सबको चौंका दिया है. मेरे साथी पिछली रात से ही इस बात की कोशिश कर रहे हैं जरूरी औपचारिकताओं को पूरी करने में हर तरह की सहायता दी जा सके. मेरी गहरी संवेदना.’

कोलकाता में नजरूल मंच ऑडीटोरियम के एक स्टाफ, जो वहां लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौजूद थे, उन्होंने कहा कि वहां पर लोगों की भारी भीड़ थी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बाउंसरों ने फॉम भी स्प्रे किया.


यह भी पढ़ेंः संगीत की चमकदार दुनिया के धुंधलके में भी कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी चमक बरकरार रखी


 

share & View comments