scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेश'आप' दिखाएगी महागठबंधन की ताकत, ममता दीदी का 'पोस्टर' बना किया गया स्वागत

‘आप’ दिखाएगी महागठबंधन की ताकत, ममता दीदी का ‘पोस्टर’ बना किया गया स्वागत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर संयुक्त विपक्ष रैली का आयोजन कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में हैं. वह यहां आम आदमी पार्टी की विपक्षी एकजुटता रैली में भाग लेने आई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आगुवाई में आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर संयुक्त विपक्ष रैली का आयोजन कर रहा है. इसमें ममता के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाडयू भी शामिल होंगे. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इस रैली में भाग लेने का न्योता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी दिया गया है.

दीदी के बनाए कार्टून से भरे पोस्टर

रैली के आयोजन के बीच ममता बनर्जी का तीन पोस्टर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यूथ फॉर डेमोक्रेसी के बैनर तले बनाए गए इस पोस्टर की तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर की है जिसमें ममता को तीन अलग अलग रूप में और अलग अलग संदेश के साथ दिखाया गया है. पोस्टर में दीदी को काफी गुस्से की मुद्रा में दिखाया गया है और लिखा है ‘दीदी आप यहां खुलकर मुस्कुराइए क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं.’

mamata didi- in delhi
ममता बनर्जी आज दिल्ली में हैं उनके स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं/ सोशल मीडिया

वहीं दूसरे पोस्टर में दीदी को कटारी लिए हुए दिखाया गया है जिसमें वह एक धर्म विशेष के इंसान को बचाने की कोशिश करती दिखाई दे रहीं हैं उसमें लिखा है ‘दीदी आपकों यहां लोगों को संबोधित करने से कोई रोकने वाला नहीं है.’ तीसरे पोस्टर पर दीदी का स्वागत करते हुए लिखा गया है,’ दिल्ली में आपका स्वागत है, यहां प्रजातंत्र हैं और वह जिंदा है दीदी.’

 आज तानाशाही हटाओ रैली

आम आदमी पार्टी के बैनर तले आज जंतर-मतर पर रैली होने जा रही है. इस रैली को तानाशाही हटाओ, देश बचाओ नाम दिया गया है. कोलकाता में विपक्ष की महागठबंधन के प्रदर्शन के बाद आज बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टी के मुखिया के पहुंचने की उम्मीद है. नायडू और ममता के अलावा एचडी देवगौड़ा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव तो हिस्सा लेंगे ही वहीं समाजवादी पार्टी, द्रमुक और राजेडी सहित कई पार्टी के नेता मंच साझा करेंगे और अपनी बात रखेंगे.

ममता की कोलकाता रैली

जनवरी में कोलकाता में ममता ने विशाल विपक्षी रैली का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस और बीएसपी के प्रतिनिधि समेत सभी विपक्षी दलों के मुखिया पहुंचे थे. इस रैली में भाजपा में दरकिनार कर दिए गए असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा भी पहुंचे थे और अपनी बात रखी थी. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख अभी आई नहीं है लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सत्ता से हटाने के लिए ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं.

share & View comments