scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध 'हत्या', नड्डा ने कहा- 'ममता सरकार में गुंडा राज है'

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध ‘हत्या’, नड्डा ने कहा- ‘ममता सरकार में गुंडा राज है’

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है.

Text Size:

नई दिल्ली : बीजेपी के हेमताबाद से विधायक देबेंद्र नाथ का शव सोमवार सुबह एक दुकान के बाहर लटका मिला. जिसके बाद से ममता सरकार पर सवाल उठने चालू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि उनके विधायक की हत्या की गई है. इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चौंकाने वाली और घटिया है. यह ममता सरकार में गुंडा राज और कानून-व्यवस्था की विफलता है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता
सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य !!! ममता बैनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा. CPM छोड़ भाजपा में आये हेमताबाद के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई. उनका शव फांसी पर लटका मिला. क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था ?…’

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र को कैसे कुचला जाता है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसका जीवंत उदाहरण है. राजनीतिक मतभेदों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है. लेकिन, लोकतंत्र का ये मख़ौल ज्यादा दिन का नहीं है! आखिर ममता राज का फैसला तो जनता ही करेगी.

बंगाल बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तरी दिनाजपुर की आरक्षित सीट हेमताबाद से बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रे का शव उनके गांव के पास बिंदल में इस तरह से लटका मिला. लोगों का स्पष्ट मानना है कि पहले उनकी हत्या की गई और उन्हें लटका दिया गया. उनका जुर्म क्या था? वह 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. ओम शांति.’

आपको बता दें, हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रे ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी.

share & View comments