scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'हम भाई-बहन की तरह रहते हैं'- बेंगलुरू दंगे के बीच मानव श्रृंखला बनाकर मुस्लिमों ने मंदिर को बचाया

‘हम भाई-बहन की तरह रहते हैं’- बेंगलुरू दंगे के बीच मानव श्रृंखला बनाकर मुस्लिमों ने मंदिर को बचाया

मानव श्रृंखला बनाने वाले लोगों में से एक ने कहा, 'हमने यह दिखाने के लिए इस श्रृंखला को बनाया कि हम सभी यहां के हैं, लेकिन फिर भी हम उन लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे जो आरएसएस की विचारधाराओं को बल देने की कोशिश कर रहे हैं.'

Text Size:

बेंगलुरू: बेंगलुरू में मंगलवार रात भड़की हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम युवक मानव श्रृंखला (ह्यूमन चेन) बनाकर मंदिर की रक्षा कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक साथ हाथ पकड़कर ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि दंगाई पुलकेशीनगर स्थित मंदिर पर हमला न करें.

वीडियो में सुना जा सकता है कि लोग प्रदर्शनकारियों से कह रहे हैं- ‘भगवान के लिए..यहां से चले जाओ.’

बेंगलुरू के पुलकेशीनगर के दो इलाके डीजे हल्ली और केजी हल्ली में बीती रात बड़े स्तर पर हिंसा भड़की. फेसबुक पोस्ट जो कि कथित तौर पर पुलकेशीनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे पी नवीन ने किया था.

दंगे को रोकने के लिए बेंगलुरू पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई घायल हुए हैं.

मानव श्रृंखला बनाने वाले लोगों में से एक ने कहा, ‘हमने यह दिखाने के लिए इस श्रृंखला को बनाया कि हम सभी यहां के हैं, लेकिन फिर भी हम उन लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे जो आरएसएस की विचारधाराओं को बल देने की कोशिश कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी भाई-बहन की तरह रहते हैं. हमारे मन में किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं है. हम किसी व्यक्ति या किसी जाति या समुदाय के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. हम केवल न्याय की मांग कर रहे हैं क्योंकि विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने हमारे नबी (पैगंबर मोहम्मद) का अपमान किया है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.’

एक स्थानीय विक्रेता यासिर, जिसका परिवार डीजे हल्ली में तीन पीढ़ियों से किराने की दुकान चला रहा है, ने कहा- ‘यह (पोस्ट) हमारी भावनाओं को आहत करता है लेकिन हम उन लोगों की निंदा करते हैं जिन्होंने वाहनों को जलाया और दूसरों पर हमला किया.’

इस बीच, पुलिस ने कहा कि नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा, आगजनी के आरोप में 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें: 90 के दशक में राम का विरोध आसान था, 2020 में कृष्ण जन्मभूमि अभियान यादवों के लिए सेक्युलर टेस्ट होगा


‘अपने भाईयों पर गर्व है’

पुलकेशीनगर से सटे शिवाजीनगर के विधायक रिजवान अरशद ने दिप्रिंट को बताया कि इस तरह की भावना देखकर उन्हें गर्व हुआ.

उन्होंने कहा, ‘हमें अपने भाइयों पर बहुत गर्व है, जो इस तरह के समय भी दयालुता के ऐसे कामों के बारे में सोचते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि वे शांति और एकता के लिए खड़े हैं और वे कोशिश और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि दंगाइयों को पूरी कौम से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए.

उन्होंने लिखा, ‘जिन लोगों ने बेंगलुरू में दंगा भड़काया, उन्हें दंडित और गिरफ्तार किया जाना चाहिए. लेकिन उन्हें पूरी कौम से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए.’

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने राशन की उगाही करने आए 4 नक्सलियों को मार गिराया


 

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Wow what a good way to justify the violence.also tell what they sabotage amd vandalize ,be neutral in every terms

Comments are closed.