scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशत्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और यूपी केरल में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतों की गिनती 27 सितंबर को

त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और यूपी केरल में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतों की गिनती 27 सितंबर को

विधानसभा की ये सीटों ज्यादातर नेताओं के निधन से खाली हुई हैं. हमीरपुर के भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.

Text Size:

बदरघाट/दंतेवाड़ा/हमीरपुर (त्रिपुरा/छत्तीसगढ़/यूपी): त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बदरघाट, दंतेवाड़ा और हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह से उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मतदान शुरू हो गया है. यहां सामूहिक हत्याकांड के एक मामले में भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद रिक्त हुई सदर विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है.

सुबह करीब 7 बजे मतदान शुरू हुआ. त्रिपुरा के भदरघाट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 57000 मतदाता हैं, जहां मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और माकपा के बीच है. पिछले महीने चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने स्थानीय त्यौहारों, मतदाता सूची, मौसम विभाग आदि जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है.

केरल के पाला में भी उपचुनाव हो रहा है. ईवीएम और वीवीपीएटी का उपयोग करके उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

मतों की गिनती 27 सितंबर को होगी.

हमीरपुर विधानसभा में मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से युवराज सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से नौशाद अली, समाजवादी पार्टी (सपा) से डॉ. मनोज प्रजापति, कांग्रेस से हरदीपक निषाद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) से जमाल आलम मंसूरी प्रमुख हैं. चार निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया विधानसभा उपचुनाव संपन्न कराने के लिए 257 मतदेय स्थलों में 476 बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि चार जोनल मजिस्ट्रेट, 36 सेक्टर व 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि मतदान में 4,01,497 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के लिए 572 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा 619 वीवीपैट मशीनें लगाई गई हैं. मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.

मतदान सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा. यहां पहली बार पांच बूथों पर क्यूआर पर्ची की भी व्यवस्था की गई है.

 

share & View comments