scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशपुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- मिलकर काम करना जारी रखेंगे

पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- मिलकर काम करना जारी रखेंगे

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह, राहुल गांधी, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सहित नेताओं और लोगों ने पीएम को बधाइयां दी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश के नेता सहित लोग बधाइयां दे रहे हैं. रूसी के राष्ट्रपति ने मोदी के 70वें जन्मदिन पर बधाई संदेश देते हुए द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मिलकर काम करने की इच्छा जताई है.

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को 70 वर्ष के हो गए.

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह, राहुल गांधी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.

पुतिन ने अपने संदेश में कहा है, ‘मैं आपके साथ रचनात्मक बातचीत हूं और द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के सामयिक मुद्दों पर मिलकर काम जारी रखना चाहता हूं.’ भारत में रूस के दूतावास ने यह जानकारी दी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राष्ट्रपति कोविंद ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उन्होंने भारत के जीवन-मूल्यों और लोकतांत्रिक परम्पराओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का एक आदर्श प्रस्तुत किया है.

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परम्परा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें.’

अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता पीएम मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा है, ‘मैं प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देता हूं.’

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, ‘सर आपको जन्मदिन की बहुत बधाई, मैं आपकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’

वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम में मोदी आपके प्रति बहुत गंदी बातें की जाती हैं, लेकिन आपके लिए देश के करोड़ों आम लोगों में जो सम्मान और भक्ति मैंने देखी है उतनी किसी प्रधानमंत्री के लिए नहीं.

बता दें कि कंगना हाल ही में मुंबई की तुलना पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) से की थी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी. जिसके बाद हुए विवाद में उन्हें मुंबई छोड़ना पड़ा है.

 

share & View comments