पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा की अतिथिशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर अतिथिशाला की शुरुआत की. इस अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुट, एक मीटिंग हॉल और वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अतिथिशाला बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है. यहां आने वाले विजिटर्स को ठहरने में कोई परेशानी नहीं होगी. सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिससे विजिटर्स को आरामदायक अनुभव मिलेगा.”
इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ और अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: ‘भारतीय राज्य के खिलाफ सभ्यता युद्ध लड़ रहे हैं’: राहुल ने इंदिरा भवन में BJP, RSS पर साधा निशाना