scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशविश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का निधन

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का निधन

1924 में जन्मे विष्णु हरि डालमिया जाने माने उद्योगपति होने के साथ- साथ हिंदूवादी नेता भी थे.

Text Size:

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर दिल्ली के गोल्फ लिंक स्थित आवास पर अंतिम सांस ली.

देश के प्रमुख उद्योगपतियों में गिने जाने वाले डालमिया 91 वर्ष के थे. वो लंबे वक्त से बीमार थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. बीती 13 जनवरी को ही उन्हें घर लाया गया था. डालमिया श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नेताओं में थे. वो लंबे समय तक मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रबंधन्यासी रहे. गायों और दरिद्र नारायण की सेवा में जीवनपर्यंत उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया.

1924 में जन्मे विष्णु हरि डालमिया जाने माने उद्योगपति होने के साथ- साथ हिंदूवादी नेता भी थे. वे 1992 से 2005 तक विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष रहे. 1985 में जब राम जन्मभूमि न्यास की स्थापना की गयी थी तो इन्हे इसका कोषाध्यक्ष बनाया गया था.

विष्णु हरि डालमिया जब राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे तब इनके पुत्र संजय डालमिया समाजवादी पार्टी से सांसद थे.

6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद उन्हें लालकृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी और अशोक सिंघल के साथ गिरफ्तार किया गया था.

share & View comments