नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के दो ताजा मामले सामने आने के एक दिन बाद सरकार ने एहितयाती कदम को उठाने तेज कर दिए हैं और चार देशों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक यात्रा परामर्श जारी करके 3 मार्च को या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी नियमित वीजा या ई-वीजा निलंबित कर दिया जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
इसके अलावा विमानन कंपनियों और उनके क्रू मेंबर को निर्देश जारी कर एहतियाती कदम उठाने को कहा है.
वहीं जयपुर में एक इतालवी नागरिक की पत्नी में कोरोनावायरस के नए मामले की पुष्टि हुई है.
सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 6 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोनावायरस को लेकर उभरते वैश्चिक परिदृश्य को देखते हुए सरकार ने नया यात्रा परामर्श मंगलवार को जारी किया, जो पूर्व के सभी परामर्शों की जगह लेता है.
साथ ही परामर्श में 3 मार्च तक जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को जारी आगमन पर वीजा (वीओए) निलंबित कर दिया है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
परामर्श में कहा गया है कि जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं.
इससे पहले चीन के नागरिकों को पांच फरवरी या उससे पहले जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई-वीजा को निलंबित किया गया था. यह अभी भी लागू रहेगा.
परामर्श में कहा गया है कि उन सभी विदेशी नागरिकों को जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई-वीजा अब तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाते हैं जिन्होंने चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की एक फरवरी या उसके बाद यात्रा की है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
परामर्श के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों के अधिकारियों, ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारकों, उल्लेखित देशों के विमान चालक दल सदस्यों को देश में प्रवेश करने पर लगी रोक में छूट दी गई है. हालांकि, उनके लिए जांच अनिवार्य है.
परामर्श में कहा गया, ‘किसी भी हवाई अड्डे से अतंरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिये भारत में प्रवेश करने वाले यात्रियों को एक फॉर्म के जरिये व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, भारत में पता, यात्रा इतिहास आदि की सूचना हवाई अड्डे पर मौजूद स्वास्थ्य एवं आव्रजन अधिकारियों को देनी होगी.’
इसमें कहा गया, ‘चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाउ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से आने वाले यात्रियों (भारतीय और विदेशी) की हवाई अड्डे पर प्रवेश करने से पहले जांच की जाएगी.’
परामर्श से भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई कि वे चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और इटली की यात्रा न करें और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की गैर जरूरी यात्रा से बचें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आगरा में छह लोगों के नमूनों की जांच में वायरस पाए गए हैं और उन्हें पृथक रखा गया है.
मंत्रालय के मुताबिक ये लोग दिल्ली के 45 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे और इनमें परिवार के भी सदस्य शामिल हैं.
सरकार के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला यह व्यक्ति आगरा में इन लोगों से मिलने गया था.
Directorate General of Civil Aviation has issued circular to all airlines and their crew members with the guidelines for the prevention of the spread COVID-19. pic.twitter.com/6RKesGm2t8
— ANI (@ANI) March 3, 2020
विमानन कंपनियों को निर्देश
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी विमानन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाली सभी उड़ानें विसंक्रमण की प्रक्रिया से होकर गुजरें.
डीजीसीए ने विमानन कंपनियों को कहा, यह सलाह दी जाती है कि सभी उड़ानों के विमान चालक दल सदस्यों को पास सर्जिकल मास्क और दस्ताने आदि होने चाहिये. कर्मचारियों और यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के विभिन्न स्थानों पर हाथ साफ करने की सुविधा होनी चाहिए.
निर्देश में यहा सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विमान में यत्रियों के लिए पर्याप्त सर्जिकल मास्क और दस्ताने उपलब्ध हों.
इतालवी पर्यटक की पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पुष्टि को नमूना एनआईवी भेजा
जयपुर में भर्ती इटली के पर्यटक की पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है और पुष्टि के लिए उसके नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इटली पर्यटक की पत्नी में कोरोना वायरस के लक्षण विकसित होने पर नमूने लिये गये. नमूने की जांच में उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर नमूने को पुष्टि के लिये पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है.
इटली के दंपत्ति को जयपुर के सवाईमानसिंह चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
ईरान में कोरोनावायरस से 11 और लोगों की मौत, अबतक 77 लोगों की जान गई
तेहरान, तीन मार्च (एएफपी) ईरान ने मंगलवार को घोषणा की कि सोमवार को 11 और लोगों की कोरोनावायरस से मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 77 हो गयी है.
उपस्वास्थ्य मंत्री अलीरेजा रइसी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में कहा कि इस बीमारी के फैलने के बाद 2,336 लोग इसकी चपेट में आये हैं एवं इनमें से 835 नये मामले हैं.
दुबई से प्राप्त समाचार के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इस्लामिक गणतंत्र के सशस्त्र बलों को कोरोनावायरस का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग करने का आदेश दिया.
सर्वोच्च नेता का यह आदेश तब आया है कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें ईरान में हुई हैं. चीन इस संक्रमण का केंद्र है.
इस फैसले से पहले सरकारी मीडिया पर खामनेई की तस्वीर सामने आई जिसमें वह दस्ताने पहनकर पौधा रोपण कर रहे हैं.