scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास एनकाउंटर में ढेर, हथियार छीनकर की थी भागने की कोशिश

कानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास एनकाउंटर में ढेर, हथियार छीनकर की थी भागने की कोशिश

मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के शव को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

Text Size:

लखनऊ : कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का शुक्रवार को एनकाउंटर हो गया है. विकास को उज्जैन से कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की जीप पलटी, जिसके बाद विकास ने भागने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने मौका पाकर पुलिसवालों का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. एसटीएफ ने विकास से हथियार रखकर सरेंडर करने को कहा. वह इसके बावजूद नहीं माना, तो पुलिस को मजबूरन एनकाउंटर करना पड़ा. कानपुर रेंज आईजी मोहित अग्रवाल ने इस खबर को पुष्टि की है.

मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के शव को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी.

विपक्षी पार्टियों ने यूपी सरकार पर उठाया सवाल

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.’

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, सरकार से लोग न्याय की उम्मीद करते हैं, बदले की नहीं…… यही सिपाही और अपराधी में फर्क होता है.

विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था

आपको बता दें, मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर गुरुवार को विकास दुबे को पकड़ा गया था. उज्जैन पुलिस के मुताबिक विकास दुबे महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था. पहले माली को शक हुआ, फिर मंदिर के गार्ड ने विकास दुबे की पहचान की.

share & View comments