scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधतड़के मालिश, दोपहर में 'सेक्स' के लिए बुलाता था चिन्मयानंद, भयावह क्षणों को याद कर कांपी पीड़िता

तड़के मालिश, दोपहर में ‘सेक्स’ के लिए बुलाता था चिन्मयानंद, भयावह क्षणों को याद कर कांपी पीड़िता

पीड़िता के मुताबिक स्वामी ने नहाने का वीडियो बना कर ब्लैकमेल करना शुरू किया. हाॅस्टल से आश्रम तक ले जाने के लिए उसके गनर आते थे.

Text Size:

शाहजहांपुर : पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कई अहम खुलासे किए हैं. दिप्रिंट से बातचीत में उसने बताया कि चिन्मयानंद ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की थी बल्कि हाॅस्टल से आश्रम तक ले जाने के लिए उसके गनर आते थे. पीड़िता ने ये भी बताया कि नहाते वक्त जब उसका वीडियो चिन्मयानंद ने बनवा लिया था तभी से वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता से बातचीत के मुख्य अंश-

पीड़िता ने बताया कि एडमिशन लेते वक्त वह चिन्मयानंद को जानती तक नहीं थी. पहली बार पिछले साल मुलाकात हुई तो उसने ‘बेटी’ बोला. पीड़िता के मुताबिक, ‘पहली मुलाकात के बाद फिर पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने उसे बुलाया और मोबाइल में वीडियो दिखाया. यह वीडियो उसके नहाने का था. हाॅस्टल के कमरा नंबर 105 में वह रहती थी. 103 नंबर में बाथरूम है. चिन्मयानंद ने हिडन कैमरा लगवाकर ये वीडियो बनवाया. उसने इसे वायरल करने की भी धमकी दी थी. मैं बहुत डर गई. किसी से ये बात बता भी नहीं सकती थी. उसने कहा कि वह मालिश कराना चाहता है. ब्लैकमेल होने के कारण मैं चली गई.’


यह भी पढ़ेंः चिन्मयानंद कांड के बाद डरी हुईं हैं हॉस्टल की छात्राएं, अभिभावकों में भी डर


कई बार मारा-पीटा

पीड़िता के मुताबिक चिन्मयानंद जब भी आश्रम में होता था तो दो बार उसे बुलाता था. सुबह 6 बजे वह मसाज कराने के  बाद क्लासेज खत्म होने पर 2.30 बजे दोबारा बुलाता था. इसी दौरान उसने कई बार उसका रेप किया. उसने मना किया तो हाथ भी उठाया. वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वह डर की वजह से अक्सर उसके बुलावे पर चली जाती थी. हाॅस्टल के बाहर चिन्मयानंद के गनर उसे दोनों वक्त लेने आते थे. बकौल पीड़िता, ‘मैंने चिन्मयानंद को बोला कि आप अपने आदमी मत भेजा करो. हाॅस्टल में सब गलत मतलब निकालते हैं. मैं खुद आ जाऊंगी आपके पास.’

मार्च में मंगवाया ‘स्पाई कैम’

पीड़िता के मुताबिक कई बार चिन्मयानंद ने उसके साथ रेप किया. वह एक दिन बहुत परेशान हो गई और उलको एक्सपोज करने की ठान ली. इसी साल मार्च के अंतिम सप्ताह में उसने फ्लिपकार्ट से स्पाई कैम (हिडन कैमरा) ऑर्डर किया. चश्मे में लगा कैमरा उसके पास आया जिससे उसने चिन्मयानंद के वीडियो बनाने शुरू किए. उसने कुल 42 वीडियो बनाए. पीड़िता ने ये भी बताया कि एक बार उसके परिवार को भी चिन्मयानंद ने जान से मारने की धमकी दी थी. वह घबरा गई थी. घर वालों को पूरी कहानी उसने बाद में बताई. उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तब सपोर्ट करने से इंकार कर दिया. इसी कारण फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया.


यह भी पढ़ेंः चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे लगभग सभी आरोपों को स्वीकारा, कहा- ‘शर्मिंदा हूं’


‘मैंने चिन्मयानंद से पैसा नहीं मांगा’

इस मामले में पुलिस ने तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है जिन पर चिन्मयानंद से 5 करोड़ की वसूली की धमकी देने का आरोप है. चिन्मयानंद के पक्ष की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें इन तीनों आरोपियों के साथ-साथ पीड़िता भी नजर आ रही है. दिप्रिंट से बातचीत में उसने इससे इंकार किया. उसने कहा, ‘न ही मैंने चिन्मयानंद से कोई पैसे मांगे और न ही उस वीडियो में हूं. ये मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है. अगर पीड़िता को ही फंसा दिया जाएगा तो कोई लड़की कैसे अपनी आवाज़ उठा पाएगी.’

‘चिन्मयानंद पर क्यों नहीं लगी धारा 376’

पीड़िता ने कहा, ‘मैं एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हूं. चिन्मयानंद पर जो धाराएं लगाई गई हैं वे केवल औपचारिकता हैं. 376 के बजाए 376(सी) लगाई गई है जो कि बेहद हल्की धारा है. पीड़िता के मुताबिक, उसको गिरफ्तार कर मर्सडीज कार में बैठाकर जेल ले जाया गया. उन्हें भी साधारण अपराधी की तरह ले जाते. आम आदमी की तरह ही उससे व्यवहार किया जाता. मुझे रंगदारी मामले में आरोपी बनाकर मेरे मुकदमे को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. वह आवाज उठाती रहेगी.

share & View comments