scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'भेजो कब्रिस्तान' गाने वाले वरुण बहार हुए गिरफ्तार, विवादित बोल वाले गाने गाना है पसंद

‘भेजो कब्रिस्तान’ गाने वाले वरुण बहार हुए गिरफ्तार, विवादित बोल वाले गाने गाना है पसंद

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वरुण की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को बताया कि यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने वाला राजेश वर्मा, गाने के बोल लिखने वाले संतोष यादव व मुकेश पांडेय को भी हिरासत में लिया गया है.

Text Size:

लखनऊ : जो ना बोले जयश्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान’ जैसे विवादित बोल वाला गाना गाने वाले सिंगर वरुण उपाध्याय (वरुण बहार) को गोंडा जाकर लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक़ वरुण को गोंडा के मनकापुर थाने के बंदरहा गांव जाकर लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया. इस गाने के खिलाफ दिल्ली समेत कई शहरों में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी भी सामने आ रही है.

दूसरे साथी भी गिरफ्तार

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वरुण की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को बताया कि यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने वाला राजेश वर्मा, गाने के बोल लिखने वाले संतोष यादव व मुकेश पांडेय को भी हिरासत में लिया गया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए व 298 के तहत हजरतगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, कई अन्य शहरों में भी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैं.

जागरण में गाते थे वरुण

गोंडा के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले वरुण ने रात्रि जागरण, माता रानी की चौकी से गाने की शुरुआत की थी. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर पाकिस्तान के विरोध में गाने लगे. वरुण के करीबियों का कहना है कि वह पिछले 12 वर्षों से गाना गाकर पत्नी, दो बेटियों सहित परिवार का पेट पालते हैं. गोंडा के पत्रकारों से बातचीत में वरुण ने कहा कि गीत उनके मित्र संतोष यादव ने लिखा है. जब वह लखनऊ की म्यूजिक कंपनी ‘जनता म्यूजिक’ के स्टूडियो गए तो वहां पर ‘भेज दो पाकिस्तान’ की जगह ‘भेज दो कब्रिस्तान’ कर दिया गया.

गोंडा के पत्रकार विशाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले वरुण ने कहा था, गाने में मैंने किसी जाति, धर्म या मुल्क का नाम नहीं लिया है. इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने का सवाल नहीं उठता. अगर मैं किसी जाति या धर्म विशेष का जिक्र कर निशाना बनाता तो जरूर दोषी होता. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके नए गाने पर सवाल उठने लगे.

हिरासत में लिए गए वरुण बहार के साथी । फोटो : सोशल मीडिया

पुलिस यूट्यूब से रातों रात वरुण के गाने भी हटवाए हैं. इस गाने के बोल को संतोष सिंह यादव ने लिखा है.
उनका कहना है कि गाने में उन लोगों ने किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया. मीडिया जान बुझकर पीछे पड़ी हुई है. वह सोशल मीडिया के उन कंटेंट को नहीं देख रही जो इस गाने से कहीं ज्यादा भड़काऊ है.

फेसबुक पर आपत्तिजनक कंटेंट

वरुण पाकिस्तान को लेकर पहले भी गाने गाते रहे हैं. उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए पोस्ट भी हैं. जिनमें आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया है. कुछ महीने पहले उन्होंने ‘पाकिस्तान में जाएंगे बुर्का वाली लाएंगे’ गाया था.

share & View comments