scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशमजदूरों को सुरंग से निकालने के लिए इंटरनेशनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड बुलाए गए, DRDO की रोबोटिक्स टीम भी मौजूद

मजदूरों को सुरंग से निकालने के लिए इंटरनेशनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड बुलाए गए, DRDO की रोबोटिक्स टीम भी मौजूद

इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष, अर्नोल्ड डिक्स, बचाव प्रयासों में सहायता के लिए सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग ढहने वाली जगह पर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के कोशिश के तहत अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सोमवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया.

साथ ही सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए DRDO की रोबोटिक्स मशीन टीम सिलक्यारा सुरंग वाली घटना स्थल पर पहुंची.

इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष, अर्नोल्ड डिक्स, बचाव प्रयासों में सहायता के लिए सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में घटना स्थल पर पहुंचे और वहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों की संभावनाओं पर आशावाद व्यक्त किया.

सुरंग के साथ-साथ उसके ऊपर के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद, जहां से ऊर्ध्वाधर ड्रिलिंग ऑपरेशन शुरू होगा, प्रोफेसर डिक्स बचाव अभियान के बारे में आशावादी दिखे.

प्रोफेसर डिक्स ने कहा, “सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इसके बारे में हम जानते हैं. हम उन 41 लोगों को बचा रहे हैं और ऐसा करते समय हम किसी को भी चोट नहीं पहुंचने देंगे. यह किसी भी जटिल काम की तरह है जहां हमें ऊपर से नीचे तक चारों ओर देखना होता है. यहां टीम बचाव पर इतना ध्यान केंद्रित कर रही है कि किसी और को चोट न पहुंचे. फिलहाल, यह सकारात्मक दिख रहा है. हम सभी एक टीम हैं और पूरी दुनिया हमारे साथ है.”

उन्होंने आगे कहा कि, “हमने जो देखा है उसके बारे में बात करने के लिए हम कार्यालय वापस जा रहे हैं और हमें सुरंग के ऊपर जो कुछ हमने देखा है उसकी तुलना सुरंग में क्या हो रहा है इसके बारे में हम जो जानते हैं उससे तुलना करने की आवश्यकता है. इससे वास्तव में हमें उचित निर्णय लेने में मदद मिलती है.”

आगे बोले, “कल से बहुत सारा काम किया जा चुका है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम न केवल उन्हें बचाएं बल्कि यह भी जरूरी है कि हम जिन श्रमिकों को बचा रहे हैं वह सुरक्षित रहे.”

अर्नोल्ड डिक्स कई एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं जिन्होंने बचाव अभियान के लिए चार-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है. जिन विकल्पों पर काम किया जा रहा है उनमें से एक सुरंग के चेहरे के ऊपर से लंबवत ड्रिलिंग करना है.

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार 12 नवंबर से उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इसके लिए पांच-विकल्प वाली कार्ययोजना पर काम कर रही है.

जैन ने एक वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि, “सरकार सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र श्रमिकों को मल्टीविटामिन, अवसादरोधी दवाएं और सूखे मेवे भेज रहा है.”


यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में मजदूरों को बाहर निकालने में लगेंगे ‘दो-ढ़ाई दिन और’, खाना और दवाएं पहुंचाने के लिए डाला गया दूसरा पाइप


share & View comments