scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशयूपी एसटीएफ ने कानपुर पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के साथी को मुठभेड़ में मार गिराया गया

यूपी एसटीएफ ने कानपुर पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के साथी को मुठभेड़ में मार गिराया गया

एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि विकास दुबे का साथी अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया.

Text Size:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक साथी बुधवार की सुबह हमीरपुर जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़़ में मारा गया.

एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि विकास दुबे का साथी अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया.

हमीरपुर एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि आज मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एसएचओ और एसटीएफ कांस्टेबल घायल हो गए. अमर दुबे के कब्जे से एक स्वचालित हथियार और एक बैग बरामद किया है. मुठभेड़ स्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंचने वाली है, आगे की जांच जारी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

उन्होंने बताया कि दुबे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले हफ्ते चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों द्वारा घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल था.

अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी ढाई लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की अनेक टीमें लगी हुई हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम उसे पकड़ने की कोशिश में लगे हैं और हमारे दल कार्यरत हैं.’

गौरतलब है कि गत दो-तीन जुलाई की दरमियानी रात करीब एक बजे गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, तीन दारोगा और चार कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments